वृक्षारोपण व शिक्षा से समाज निर्माण का संदेश: संकल्प फाउंडेशन की पहल की भूपेंद्र सिंह ने की सराहना

वृक्षारोपण व शिक्षा से समाज निर्माण का संदेश: संकल्प फाउंडेशन की पहल की भूपेंद्र सिंह ने की सराहना 


तीनबत्ती न्यूज: 27 जनवरी , 2026

सागर: संकल्प फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने सराहना की। संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी द्वारा आयोजित वृक्षारोपण महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मंत्री जी को पौधा भेंट किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण केवल एक अभियान नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि संकल्प फाउंडेशन द्वारा निरंतर वृक्षारोपण, संरक्षण एवं जन-जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।


इस अवसर पर रिशांक तिवारी ने कहा कि संकल्प फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में केवल सेवा कार्य करना नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और सामाजिक चेतना के माध्यम से दीर्घकालिक सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जैसे विषयों पर जागरूकता ही भावी पीढ़ी के सुरक्षित, संस्कारवान और आत्मनिर्भर भविष्य का आधार है।

इसके साथ ही पूर्वमंत्री की संवेदनशील सोच के अनुरूप जरूरतमंदों की शिक्षा को ध्यान में रखकर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुशील तिवारी एवं रिशांक तिवारी द्वारा समाज के जरूरतमंद बच्चों को पेंसिल बॉक्स, कॉपियां, कलम एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री भेंट कर शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया गया। भूपेंद्र सिंह  ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा और पर्यावरण दोनों ही किसी भी राष्ट्र के मजबूत भविष्य की नींव हैं। इस अवसर पर निष्कर्ष दुबे , नवीन भट्ट , राजीव सोनी , अजय चौरसिया  आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें