Sagar : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: वैष्णोंदेवी जाने वाली यात्रा निरस्त : अब 31 जनवरी को मां कामाख्या देवी जायेगी यात्रा
तीनबत्ती न्यूज: 15 जनवरी, 2025
सागर: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत दिनांक 31 जनवरी 2026 को वैष्णों देवी जाने वाली यात्रा अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई है। वैष्णोंदेवी जाने वाली तीर्थयात्रा अब मां कामाख्या देवी के लिए दिनांक 31 जनवरी को की जावेगी। मां कामाख्या देवी जाने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
सागर: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत दिनांक 31 जनवरी 2026 को वैष्णों देवी जाने वाली यात्रा अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई है। वैष्णोंदेवी जाने वाली तीर्थयात्रा अब मां कामाख्या देवी के लिए दिनांक 31 जनवरी को की जावेगी। मां कामाख्या देवी जाने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
___________
वीडियो देखने क्लिक करे
सागर: रुद्राक्षधाम : श्रीहनुमान जी की प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा समारोह एवं सात दिवसीय श्रीरामकथा : परम पूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज के श्रीमुख से संपन्न होगी : आयोजक : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह
___________
कलेक्टर संदीप जी आर ने उक्त के संबंध में आयुक्त नगर पालिक निगम सागर, अधिशासी अधिकारी छावनी मंडल जिला सागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी / कार्यपालन जनपद पंचायत (समस्त), मुख्य नगर पलिका अधिकारी/नगर परिषद् (समस्त) को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया कि तीर्थ यात्रियों के लिए माँ वैष्णोदेवी तीर्थ हेतु यात्रा प्रस्तावित की गई थी उक्त यात्रा अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई है। सागर जिले से 31.01.2026 से 05.02.2026 तक मॉ वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के स्थान पर कामाख्या धाम हेतु यात्रा जाना प्रस्तावित होने से समस्त तीर्थयात्रियों को सूचित कर लिखित में सहमति प्राप्त कर कार्यालय को दिनांक 17 जनवरी.2026 को सायं 5 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें