भारतीय संस्कृति और संस्कार ही जरूरतमंदों का सहयोग करना सिखाते है- सिंटू कटारे

भारतीय संस्कृति और संस्कार ही जरूरतमंदों का सहयोग करना सिखाते है- सिंटू कटारे

सागर। कोरोना महासंकट और आर्थिक मंदी के इस दौर में कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान से प्रेरित होकर बीना से अपनेे व्यवसायिक कार्य से आये सराफा गौतम सोनी ने एक दिन के राशन की आर्थिक मदद कर सेवादल को सम्मानित किया।सेवा अभियान के आज 74 वें दिन भी कांग्रेस सेवादल ने जरूरतमंद लाचार परिवारों को राशन वितरण कर अपने अभियान को आगे बढाया।

पढ़े : सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज*

पढ़े : सफाई करने वाली कम्पनी "हाईट" के खिलाफ होगी FIR, बीएमसी में कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब होगा


आज रविशंकर वार्ड और मोतीनगर वार्ड के 16 जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया गया। आज राशन के अलावा मास्क और साबुन भी वितरित किया गया। सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये, सेवादल अध्यक्ष ने स्वच्छता के विषय में भी इन परिवारों को जागृत किया गया और सिंटू कटारे ने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार ही जरूरतमंदों की मदद करना सिखाते है, सहयोग करने वाले का ईश्वर साथ देते है। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव,मोंटी साहू,अक्षय मिश्रा,पार्थ चाचोंदिया,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत ,आकाश,आर्दश,हनी आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें