डा गौर विवि के पीएचडी छात्र इश्फाक अदुल्लाह वानी को राष्ट्रीय सम्मेलन में द्वितीय पोस्टर पुरस्कार सम्मान

डा गौर विवि के पीएचडी छात्र इश्फाक अदुल्लाह वानी को राष्ट्रीय सम्मेलन में द्वितीय पोस्टर पुरस्कार सम्मान

तीनबत्ती न्यूज : 03 ,जनवरी 2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के रसायन विज्ञान विभाग में डॉ. पुष्पल घोष और प्रोफेसर विजय वर्मा की संयुक्त देखरेख में काम करने वाले पीएचडी छात्र इश्फाक अब्दुल्ला वानी को सर्फ़ैक्टेंट्स, इमल्शन और बायो कोलाइड्स (NATCOSEB XXI) पर 21 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में दूसरे पोस्टर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। । इस सम्मेलन का आयोजन पं.  रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया था। श्री इशफाक अब्दुल्ला वानी आयनिक तरल पदार्थों के माध्यम से ऊर्जा कुशल पेरोव्स्काइट नैनोमटेरियल्स पर काम कर रहे हैं और उन्होंने CsPbBr3 नैनोकणों के हरित संश्लेषण और जहरीले कार्बनिक रंगों (क्रिस्टल वायलेट) के क्षरण में उनके अनुप्रयोगों को विकसित किया है। 

ये आम तौर पर कपड़ा उद्योगों द्वारा छोड़े जाते हैं और जल निकायों को प्रदूषित करते हैं। उनके तैयार CsPbBr3 नैनोकणों का सौर सेल उद्योगों में भी महत्वपूर्ण अनुप्रयोग है। विभाग के प्रमुख प्रो. ए.पी. मिश्रा, डॉ. पुष्पल घोष, प्रो. विजय वर्मा, अन्य संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और शोध विद्वानों ने इशफाक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें