जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष के रूप में राजकुमार पचौरी के दो वर्ष पूरे : भजन मंडलियो को भजन सामग्री प्रदान की गई

जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष के रूप में राजकुमार पचौरी के दो वर्ष पूरे : भजन मंडलियो को भजन सामग्री प्रदान की गई 

तीनबत्ती न्यूज : 23 जनवरी ,2025

सागर  : जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर द्वारा काकागंज वार्ड में महिलाओ की नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा में महिलाओ ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के दो वर्ष पूरे होने पर अभिनन्दन किया। श्री पचौरी द्वारा अलग अलग भजन मंडलियो को सामग्री प्रदान की।उन्होंने दो वर्षों में कांग्रेस जनों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि 27 जनवरी को बाबा साहब की जन्मस्थली पर कांग्रेस की विशाल रैली आयोजित की गई हैँ,हमें यह कार्यक्रम क्यों करना पद रहा है क्योंकि आज भाजपा के नेता गण  इतने ताकत के नशे में चूर हो गए कि हमारे ही महापुरुषों का अपमान करने लगे। अम्बेडकर जी का अपमान कर इन्होने अपनी खाई खुद खोद ली हैँ। 

जिला कांग्रेस के सह प्रभारी सुनील बोरसे ने कहा की आजादी के पूर्व महिलाओ की स्थिति समाज में अच्छी नहीं थी,जिन्हे सती बनाकर जला दिया जाता था,उन्हें बराबरी का अधिकार कांग्रेस पार्टी और बाबा साहब अम्बेडकर के बनाए संबिधान ने दिया हैँ।महिलाओ को बराबर का अधिकार दिए जाने का हिन्दू कोड बिल का विरोध करने बाले आज जो सत्ता में बैठे हैँ, इन्होने ही किया था। एक माँ ही अपने बच्चों को संस्कार देती हैँ उन्हें अपने देश के महापुरुषों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अमित शाह हमारे भगवान को गाली देता हैँ हमे अपने देवता के अपमान का बदला लेते के लिए  महू चलना हैँ। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रेखा चौधरी ने कहा कि डाँ अम्बेडकर हमारे भगवान हैँ, हमारे अपने भगवान का अपमान सहन नहीं करेंगे, प्रत्येक घर से महिलाए 27 जनवरी को महू चले।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री माधवी चौधरी,पार्षद नीलोफर चमन अंसारी, किरणलता सोनी, रेखा सोनी ने भी सभा को सम्बोधित किया ।सभा का संचालन  सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव ने किया।

ये रहे शामिल 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष/प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,प्रवक्ता अवधेश तोमर,सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे,शैलेन्द्र तोमर, लक्ष्मी नारायण सोनकिया,ओंकार साहू,डाँ दिनेश पटेरिया,दीनदयाल तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान किरण लता सोनी, रेखा सोनी, मीरा अहिरवार,गंगाराम अहिरवार,आनंद हेला,कुंजी लड़िया, आदित्य चौधरी द्वारका चौधरी, लल्ला यादव,शाहरुख़ खान, अंकुर यादव रानी अहिरवार, सपना अहिरवार कुसुम सिंन्हा, पुष्पा रैकवारआदि उपस्थित थे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें