मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्ट्री सहित तीन से वसूली 02 लाख से ज्यादा की राजस्व राशि

मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्ट्री सहित तीन से वसूली 02 लाख से ज्यादा की राजस्व वसूली

 तीनबत्ती न्यूज : 07 फरवरी 2025

सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिले में राजस्व वसूली अभियान प्रारंभ किया गया है इसके पहले दिन ही सागर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अदिति यादव, तहसीलदार श्रीमती सपना तिवारी, नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय के द्वारा सागर अनुविभाग के अंतर्गत बड़े-बड़े बकायदाओं से संपर्क किया गया और उनकी कार्यालय में जाकर राजस्व वसूली एक दिन में 2 लाख से अधिक की गई। एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर राजस्व वसूली की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।




उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारी समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा दिए निर्देशानुसार ग्राम राजोआ स्थित मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया एवं डायवर्सन शेष वसूली राशि 63 हजार जमा कराई गई। इसी प्रकार आदि एजुकेशनल सोसायटी पथरिया हाट से 95 हजार 759 और रविंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार जैन द्वारा 75 हजार 362 रुपए की डायवर्सन वसूली की गई। इस प्रकार कुल राशि दो लाख 34 हजार 121 की राशि बसूल की गई। एसडीएम श्रीमती यादव ने बताया कि सागर की सभी बड़े बकायदाओं सहित अन्य छोटी बकायदाओं से भी राजस्व वसूली की जाएगी इसके लिए लगातार संपर्क कर वसूली की जाएगी।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें