कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने : दो अन्य भी बनाए आरोपी

कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने : दो अन्य भी बनाए आरोपी


तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल ,2025

टीकमगढ़ : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में लोकायुक्त पुलिस सागर ने  बल्देवगढ़ खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज करोरिया को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों किया है। राशन दुकान का आवंटन बढ़ाने और पीओएस मशीन को जीरोइंग करने के एवज में रिश्वत ली गई थी। इस मामले में कंप्यूटर ऑपरेटर सहित ड्राइवर को भी लिया हिरासत में लिया और इनको आरोपी बनाया गया है। ये दोनों लोग अधिकारी के लिए दलाली का काम करते थे ।

यह भी पढ़ेMP: धार  में रेंजर को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने




50 हजार की मांगी थी रिश्वत 

टीकमगढ़ जिले के पिपरा मऊ के राशन दुकान का है। जहां के सेल्समैन विजय सिंह ठाकुर ने लोकायुक्त सागर में शिकायत दर्ज कराई थी।  इनके द्वारा 2 राशन दुकानों का आवंटन बढ़वाने के लिए आवेदन किया था। जिसके लिये बल्देवगढ़ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज करोरिया द्वारा दोनों दुकानों का आवंटन बढ़ाने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।जिसकी शिकायत पीड़ित विजय सिंह ने सागर लोकायुक्त में दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि पंकज करोलिया के खिलाफ पहले से जांच चल रही है। खरगापुर से कांग्रेस विधायक चंदा सिंह गौर ने विधानसभा तक में मामला उठाया था।

यह भी पढ़े : Sagar: नामांतरण के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

लोकायुक्त इंस्पेक्टर रणजीत सिंह के अनुसार उ शिकायत की जांच की गई जहां शिकायत सही पाये जाने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज करोरिया को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र सिंह  और ड्राइवर हनी साहू को भी हिरासत में लिया गया है और आरोपी बनाया है।


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें