भगवान परशुराम जी प्राकट्योत्सव शोभा यात्रा 30 अप्रैल को : पहली दफा निकलेगी भव्य पालकी यात्रा : सर्व ब्राह्मण समाज संगठन, सागर

भगवान परशुराम जी प्राकट्योत्सव शोभा यात्रा 30 अप्रैल को : पहली दफा निकलेगी भव्य पालकी यात्रा : सर्व ब्राह्मण समाज संगठन, सागर


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल ,2025

सागर : भगवान श्री परशुराम जी के प्रकटोत्सव अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकलेगी। इसी के साथ पहली दफा भगवान परशुराम के बाल स्वरूप में पालकी यात्रा निकलेगी। सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, मुकुल पुरोहित, दीपक दुबे, श्याम सुंदर मिश्रा, मधुसूदन गुरु, मधुर पुरोहित और राजेश पाराशर ने आज मीडिया को आयोजन को लेकर पूरी जानकारी दी।


पालकी यात्रा का प्रथम वर्ष

उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव वैशाख मास शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया को मनाई जावेगी। 30 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा निकलेगी। इसमें पालकी यात्रा पहली दफा निकाली जा रही है।शोभायात्रा समय सायं 4.30 बजे से रामबाग मंदिर बड़ा बाजार, सागर से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा एवं चल समारोह रामबाग मंदिर बड़ा बाजार सागर से प्रारंभ होकर  तीनबत्ती ,कटरा बाजार होते हुए पद्माकर स्कूल नमकमंडी में पूजन अर्चन उपरांत सम्पन्न होगी ।चल समारोह में मेरठ और बनारस से तैयार हो रही झाकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। इसमें समाज के सभी वर्ग के महिला पुरुष शामिल होंगे। ऐतिहासिक चल समारोह निकलेगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है।

श्री परशुराम भवन को दिए 51 लाख

उन्होंने बताया कि सागर और नारयावली विधानसभा में श्री परशुराम भवन और मंदिर निर्माण की शरुआत हो चुकी है। सागर में कल गरिमामय कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन ने 70 लाख की स्वीकृति दी।इसी के साथ विप्र जनों ने करीब एक करोड़ रुपए के दान देने की घोषणा की। इसमें 51 लाख रुपए सर्व ब्राह्मण समाज संगठन सागर देगा। इसी के साथ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, अमित राम जी दुबे, गोलू रिछारिया सहित अनेक विप्र बंधुओं ने दान देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मंदिर , भवन आदि बहुत ही बेहतर बनेंगे। इसके लिए धन की कमी नहीं पड़ेगी। अभी  समाज के अनेक लोग इसके लिए तैयार है। 

यह भी पढ़े : श्री परशुराम भवन का भूमिपूजन : सागर में ब्राह्मण समाज का भवन बनने से होगा सबका कल्याण होगा : संत श्री किशोरदास देव जू महराज ▪️विप्र समाज ने की लाखों रुपए के दान की घोषणा

नरयावली में कार्य शुरू

उन्होंने बताया कि नरयावली विधानसभा में मकरोनिया में भगवान परशुराम भवन और मंदिर की शुरुआत हो चुकी है। विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर मिश्रा ने बताया कि विधायक प्रदीप लारिया ने एक एकड़ जगह इसके लिए उपलब्ध कराई है। इसके साथ ही  36 लाख रुपए विधायक निधि दी है। इसके अतिरिक्त 25 लाख रुपए की घोषणा की है। कुल 61 लाख रुपए की राशि से निर्माण होगा। दोनों स्थानों पर भव्य मंदिर और सामुदायिक भवन बनेंगे। हम सभी के सहयोग के लिए आभारी है। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें