अक्षय तृतीया की शाम चांद भी अक्षय सा दिखेगा : पृथ्‍वी की चमक से चमकेगा चंद्रमा 30 अप्रैल को▪️सारिका घारू

अक्षय तृतीया की शाम चांद भी अक्षय सा दिखेगा : पृथ्‍वी की चमक से चमकेगा चंद्रमा  30 अप्रैल को 

▪️सारिका घारू


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल ,2025

बुधवार 30 अप्रैल  की शाम जब आप पश्चिम दिशा में अक्षय तृतिया के हंसियाकार चांद को देखेंगे तो आप पायेंगे कि हंसियाकार भाग तो तेज चमक के साथ है लेकिन हल्‍की चमक के साथ पूरा गोलाकार चंद्रमा भी दिखाई दे रहा है । इस खगोलीय घटना के बारे में बताते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि इसे अर्थशाईन कहा जाता है । यह साल में दो बार होती है ।

सारिका ने बताया कि इस घटना के समय चंद्रमा की पृथ्‍वी से दूरी लगभग 3 लाख 63 हजार 897 किमी होगी और इसका 9.9 प्रतिशत भाग ही पूरी तरह प्रकाशित होगा । लेकिन इस खास खगोलीय घटना में चंद्रमा का बाकी अप्रकाशित भाग भी  कम चमक के साथ दिख रहा होगा । इसे बिना किसी यंत्र की मदद से खाली आंख से देख सकेंगे ।इस घटना को दा विंची चमक के नाम से भी जाना जाता है। लियोनार्डो द विंची ने पहली बार स्‍केच के साथ 1510 के आसपास अर्थशाईन की अवधारणा को रखा था ।

इस घटना का कारण बताते हुये सारिका ने कहा कि चंद्रमा अपने तक पहुंचने वाले सूर्य के प्रकाश का लगभग 12% परावर्तित करता है। दूसरी ओर, पृथ्वी अपनी सतह पर आने वाले सभी सूर्य के प्रकाश का लगभग 30% परावर्तित करती है।पृथ्‍वी का जब यह परावर्तित प्रकाश चंद्रमा पर पहुंचता है तो चंद्रमा की सतह के अंधेरे वाले भाग को भी रोशन कर देता है । आज जब आप चंद्रमा को देखें तो याद रखें उसे चमकाने में उस पृथ्‍वी का भी योगदान है जिस पर आप खड़े हैं । चंद्रमा को आप शाम लगभग 9:30 तक देख पायेंगे , इसके बाद यह अस्‍त हो जायेगा ।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें