सांसद डा लता वानखेड़े ने सागर संसदीय क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां रद्द : जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से की चर्चा

सांसद डा लता वानखेड़े ने सागर संसदीय क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां रद्द : जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से की चर्चा



तीनबत्ती न्यूज : 21 अप्रैल ,2025

सागर। सागर संसद डा लता वानखेड़े ने अपने  संसदीय क्षेत्र सागर विदिशा क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। क्षेत्र में सांसद प्रतिनिधियों की शिकायतें भी मीडिया के जरिए सामने आई है। बीना में नाबालिग भाई बहिन को पीटने पर पुलिस ने सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर सहित अन्य पर FIR दर्ज हुई है। 

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से की भेंट


भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि सांसद लता वानखेड़े ने सोमवार को संभागीय भाजपा कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से भेंट की भेंट वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी व सांसद लता वानखेड़े के बीच विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर आवश्यक चर्चा हुई!

कलेक्टर को दी पत्र से सूचना


जिसके बाद सांसद डा लता वानखेड़े ने जिला कलेक्टर सागर/विदिशा को सांसद प्रतिनिधियों को सौप गये दायित्वों से मुक्त किये जाने हेतु पत्र लिखा । पत्र में सांसद लता वानखेड़े ने लिखा कि प्रदेश संगठन से हई चर्चा अनुसार, संगठनात्मक कारणों एवं आंतरिक संरचना में आवश्यक सुधारों के मदेनज़र संसदीय क्षेत्र ०5 सागर- विदिशा अंतर्गत मेरे दवारा अनु्ंसित समस्त शासकीय विभागों के सांसद प्रतिनिधियों को तत्काल प्रभाव से उनको सौपें गये दायित्वों से अनिशि्चित काल के लिए मुक्त किया जाता है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें