टिंबर एवं सॉ मिल एसोसिएशन सागर के चुनाव : विजय भूषण वर्मा बने अध्यक्ष

टिंबर एवं सॉ मिल एसोसिएशन सागर के चुनाव : विजय भूषण वर्मा बने अध्यक्ष



तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल ,2025

सागर। सागर टिंबर एवं सा मिल एसोसिएशन के द्विवर्षीय चुनाव कच्छ कड़वा पाटीदार भवन में संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया सुबह 9:30 से 3:30 बजे तक चली। इस चुनाव में 220 लकड़ी व्यापारी सम्मिलित हुए । जिन्होंने अपने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव एवं कोषाध्यक्ष को चुना। इस प्रक्रिया के चुनाव अधिकारी कुनाल भाई पटेल, सुनील सूद, विजय भाई, कृष्ण भाई रहे। 


व्यापारियों ने विजय भूषण वर्मा को अध्यक्ष ,  उपाध्यक्ष दलसुख भाई पटेल, सचिव राजकुमार कोरी, सहसचिव विजय भाई पटेल, कोषाध्यक्ष गौतम भाई पटेल चुने गए। चुने पदाधिकारियों का शपथ समारोह गुरुनानक सा मिल वालो ने दिलाई। चुने हुए प्रतिनिधि अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इसके बाद व्यापारी प्रतिनिधियों का भोजन एसोसिएशन के द्वारा कराया गया।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें