Sagar: महापौर परिषद की बैठक: सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर होगा : महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्टेडियम के सामने पार्क में स्थापित होगी
▪️भगवान परशुराम जी की 35 फुट की प्रतिमा स्थापित करने सहित सिविल लाइन वार्ड का नाम भगवान परशुराम जी के नाम पर किए जाने का हुआ निर्णय
तीनबत्ती न्यूज : 18 अप्रैल ,2025
सागर : मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में एम आईं सी सदस्यों एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए । सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर करने, महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का स्थान परिवर्तन कर स्टेडियम के सामने स्थापित करने, भगवान परशुराम जी की 35 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने तथा सिविल लाइन वार्ड का नाम भगवान परशुराम जी के नाम पर करने की स्वीकृति प्रदान की गई । ब्राह्मण समाज सागर द्वारा 09 अप्रैल को महापौर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें महापौर जी द्वारा भगवान परशुराम जी की 35 फुट ऊंची की प्रतिमा स्थापित किये जाने की घोषणा की गई थी।भगवान परशुराम जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने के संबंध में एवं श्री आर.के.तिवारी एवं वार्डवासियों का हस्ताक्षरित पत्र बाबत् सिविल लाईन वार्ड का नाम परिवर्तन कर भगवान परशुराम जी के नाम से वार्ड का नामकरण किये जाने के संबंध मे चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र खटीक, रूपेश यादव, आशारानी नंदन जैन एवं मेघा दुबे ने कहा कि फाइल तैयार कर अगली बैठक में रखें।
महाराणा प्रताप की मूर्ति और नामकरण
अध्यक्ष लखन सिंह बामौरा जिला क्षत्रिय महासभा द्वारा प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रस्तुत ज्ञापन और महापौर की घोषणा अनुसार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा प्रस्तावित स्थल नगर निगम कार्यालय नवीन भवन के सामने का स्थल परिवर्तित कर सिटी स्टेडियम के सामने पार्क में स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई। एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र खटीक, रुपेश यादव, आशारानी नंदन जैन, मेघा दुबे ने कहा कि नियमानुसार दोनों पक्षों की आपत्तियों के निराकरण उपरांत निर्णय लिया जाए। कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे ने कार्यवाहक अध्यक्ष जिला क्षत्रिय समाज हरीराम सिंह द्वारा दिए गए पत्र को पढ़कर सुनाया।निगमायुक्त ने कहा कि प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार को 50% राशि का भुगतान कर दिया गया है ।इसी तरह सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप स्टेडियम के नाम से नामकरण किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई ।
जलकर राशि
शहर में जलकर की बकाया राशि वसूलने तथा जलप्रदाय का समय निर्धारित करने एवं संपूर्ण रूप से सुचारू व्यवस्था होने तक जलकर राशि में वृध्दि न करने के संबंध में निर्णय लिया गया कि बकाया जलकर की राशि वसूली जाए, टाटा कंपनी द्वारा सभी वार्डों में जल सप्लाई का समय निर्धारित किया जाए तथा जब तक जलप्रदाय व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन नहीं किया जाता है तब तक जलकर राशि में वृद्धि न की जाए।
भगवान अग्रसेन के नाम पर जिला पंचायत चौराहा
भगतसिंह वार्ड राहतगढ़ बसस्टेण्ड के पास स्थित मार्केट एवं कटरा वार्ड स्थित नगर निगम मार्केट की बिल्डिंग का निरीक्षण कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग, अनुविभागीय अधिकारी एवं स्नातक यंत्री लोकनिर्माण विभाग, उपसंभाग सागर द्वारा किया गया। अतः निरीक्षण प्रतिवेदन अनुसार नियमानुसार कार्रवाई करने तथा महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री, सभी एम आईं सी सदस्य एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया जावे। अग्रवाल विकास सभा,सागर का पत्र बाबत् सागर नगर के किसी भी चौराहे का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम से नामकरण किये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि जिला पंचायत चौराहा का नामकरण महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई ।
बैठक में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि शहर के सभी वार्डो में स्थित मंदिरों से फूल-मालाएं सहित पूजन सामग्री एकत्रित करने के लिए अलग से वाहन की व्यवस्था की जाए, महापौर जी के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई। अब शहर के सभी मंदिरों से पूजन उपरांत विसर्जित की जाने वाली सामग्री को एकत्रित किया जाएगा। महापौर परिषद ने इन विभिन्न विषयों को पारित करते हुए निगम परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया ।
ये रहे मोजूद
बैठक में महापौर परिषद सदस्य पं.श्री विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री रूपेश यादव, मेघा दुबे,श्रीमती रेखा नरेश यादव, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती आशारानी नंदन जैन, उपायुक्त श्रीमती हेमलता पटैल, एस.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक आयुक्त श्री आनंद मंगल गुरू, निगम सचिव मुन्ना लाल रैकवार,सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री राजकुमार साहू,लेखापाल अभिषेक तिवारी, शरद ठाकुर सहित, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
______________


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें