Sagar: ट्रक और मारुति वेन की टक्कर तीन की मौत : बीच में फंसा स्कूटी सवार

Sagar: ट्रक और मारुति वेन की टक्कर तीन की मौत : बीच में फंसा स्कूटी सवार



तीनबत्ती न्यूज : 22 अप्रैल ,2025

सागर : सागर - बीना सड़क मार्ग पर नरयावली रोड पर ग्राम जेरई के ब्रिज के पास मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक और  वैन की भिडंत हो गई। टक्कर के समय  वाहनों की चपेट में स्कूटी सवार भी आ  गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर  पहुंची और शवों का पंचनामा बनाया है।  

यह भी पढ़े : सांसद डा लता वानखेड़े ने सागर संसदीय क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां रद्द : जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से की चर्चा



जानकारी के अनुसार, ग्राम जेरई के पास नए ब्रिज से अनाज से भरा ट्रक रांग साइड जा रहा था। सामने से आ रही वैन से भिड़ंत हो गई। इसी दौरान स्कूटी  सवार ट्रक और वैन की चपेट में आ गया। जिसमें स्कूटी सवार युवक की भी मौत हो  गई। 'वहीं वैन में सवार दो लोगों की मौत हुई  है। हादसा इतना दर्दनाक था कि वैन और  स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।  इस हादसे में मारुति वेन में सवार नरेंद्र ठाकुर और महादेव ठाकुर निवासी ग्राम भीलोंन,खुरई और स्कूटी सवार की पहचान शुभम दीक्षित निवासी टीकमगढ़ के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ेरानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय की पहली वार्षिक परीक्षा 25 अप्रैल से : पारदर्शिता और गोपनीयता के सख्त निर्देश : कुलगुरु प्रो विनोद कुमार मिश्रा ▪️रोजगार मूलक नए कोर्स शुरू होंगे


            (परखच्चे उड़े वाहनों के) 

घटनाक्रम की सूचना पर नरयावली  थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों का  पंचनामा बनाने की कार्रवाई की जा रही है।  नरयावली थाना प्रभारी कपिल लाक्षाकार ने बताया कि ट्रक और वैन में टक्कर हुई है।  स्कूटी सवार भी दुर्यटना का शिकार हुआ है।  घटना में स्कूटी सवार समेत तीन की मौत  हुई है। मृतकों की अब तक पहचान नहीं  सकी है। मामले में घटना के कारणों की  जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के  लिए भेजा जा रहा है।  

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें