Sagar : घर के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात ने पत्थर मार कर कांच तोडा,थाने मे शिकायत

Sagar : घर के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात ने  पत्थर मार कर कांच तोडा,थाने मे शिकायत




तीनबत्ती न्यूज : 25 अप्रैल ,2025

सागर ;  कोतवाली थाना अंतर्गत कटरा नमक मंडी स्थित कीर्ति स्तम्भ के सामने खड़ी चार पहिया वाहन कार पर पत्थर मारकर कांच तोड दिया गया । कटरा वार्ड निवासी संतोष मेडीकल स्टोर के सामने खड़ी कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 2922 घर के बाहर खड़ी थी।गुरुवार शुक्रवार की रात मे एक बजे से तीन बजे के बीच अज्ञात बदमाश ने ईंट पटक कर कार के पीछे का कांच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वाहन मालिक संतोष जैन रांधेलीय ने कोतवाली पुलिस थाने मे लिखित मे शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही एक अन्य वाहन वैगन आर कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एल 3887 के फ्रंट का कांच क्षतिग्रस्त कर दिया गया।  पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच मे ले लिया है।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें