सागर की माही रावत ने राष्ट्रीय क्याकिंग-केनोईंग स्पर्धा में जीता गोल्ड मैडल

सागर की माही रावत ने राष्ट्रीय क्याकिंग-केनोईंग स्पर्धा में जीता गोल्ड मैडल  


तीनबत्ती न्यूज : 19 मई, 2025

सागर :  वाटर स्पोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा 35वी राष्ट्रीय जूनियर महिला/पुरूष क्याकिंग/केनोईंग चैम्पियनशिप 2024-25 का आयोजन भोपाल में दिनॉक 24 से 28 अप्रैल 2025 में किया गया। जिसमें सागर जिले की कु.माही रावत ने क्याकिंग-केनोईंग के4-1000मीटर ईवेंट में सिल्वर मैडल तथा के4-500मीटर के ईवेंट में गोल्ड मैडल प्राप्त कर सागर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।

 इनकी इस उपलब्धि पर, कलेक्टर जिला सागर श्री संदीप जी.आर. तथा पुलिस अधीक्षक, श्री विकास कुमार साहवाल, एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्री प्रदीप अबिद्रा, एड.श्री वीनू राणा, द्वारा हर्ष व्यक्त किया।




खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर के विभागीय कर्मचारियों श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, श्री मंगल सिंह यादव, श्री श्यामलाल पाल, श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह, श्री रंजीत बैन, श्री विवेक सेन एवं परिसर के सभी खिलाड़ियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।




______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें