Sagar: कलेक्टर की जनसुनवाई ने बदली बबलू रैकवार की जिन्दगी : मिला पीएम आवास, कई दिनों से था परेशान

Sagar: कलेक्टर की जनसुनवाई ने बदली बबलू रैकवार की जिन्दगी :  मिला पीएम आवास, कई दिनों से था परेशान


तीनबत्ती न्यूज : 27 मई,2025
सागर :  प्रशासन कितना संवेदनशील हो सकता है और कैसे वह आम जनता की समस्याओं का समाधान कर सकता है। उसका उदाहरण आज कलेक्टर की जनसुनवाई में देखने को मिला जिसमें सागर तहसील के ग्राम भौहारी से निवासी बबलू रैकवार के आवेदन को कलेक्टर ने गंभीरता से सुना एवं हाथों-हाथ निराकरण भी कराया।

हम बात कर रहें हैं बबलू रैकवार की जो सागर तहसील के ग्राम भौहारी के निवासी हैं। वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कई बार आवेदन कर चुके थे, परंतु किसी कारणवश उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत नहीं हो पा रहा था। जिस समस्या के वह चलते बबलू रैकवार, कलेक्टर श्री संदीप जी आर के समक्ष जनसुनवाई में अपनी समस्या का आवेदन लेकर आए।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बबलू रैकवार का आवेदन लिया और त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिकारियों को बबलू रैकवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों ने बबलू रैकवार के आवेदन की समस्याओं को हल करते हुए कहा कि बबलू रैकवार का आवेदन आवास प्लस में पिछड़ा वर्ग में 81 नंबर पर है। जिनका आज मौके पर ही पंजीयन कर दिया गया है एवं जियोटैग उपरांत आवास स्वीकृत करा दिया जायेगा।

आवास की स्वीकृति मिलते ही खुशी से मुस्कुरा उठे बबलू

आवास की स्वीकृति मिलने की बात पर बबलू रैकवार के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने कलेक्टर श्री संदीप जी आर को त्वरित कार्यवाही करने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर की जनसुनवाई जन सामान्य के लिए हितकारी है। बबलू रैकवार ने कहा कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर की जनसुनवाई ने उनकी समस्या का समाधान कर दिया है और अब उन्हें अपना घर मिल सकेगा।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जनसुनवाई में बबलू रैकवार की समस्या का समाधान कर दिया है। कलेक्टर की जनसुनवाई ने दिखाया है कि प्रशासन कितना संवेदनशील हो सकता है और कैसे वह आम जनता की समस्याओं का समाधान कर सकता है। बबलू रैकवार ने कलेक्टर श्री संदीप जी आर की पहल की सराहना की और कहा कि इससे अन्य लोगों को भी लाभ होगा।
बबलू रैकवार ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें अपना पक्का घर मिलेगा और वे अपने परिवार के साथ खुशी से रह सकेंगे।  बबलू रैकवार ने कलेक्टर श्री संदीप जी आर को फिर से धन्यवाद दिया और कहा कि वे हमेशा उनकी आभारी रहेंगे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें