सांसद डॉ. लता वानखेड़े का पहला साल : कई उपलब्धियों भरा रहा
तीनबत्ती न्यूज : 03 जून ,2025
सागर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सागर लोकसभा की सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने अपने पहले वर्ष में विकास की नई गाथा लिखी है। बुनियादी ढांचे से लेकर रोजगार सृजन, शिक्षा और स्वास्थ्य तक डॉ. वानखेड़े ने सागर लोकसभा क्षेत्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
04 जून 2024 को आए थे नतीजे
4 जून 2024 को जब लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए तब सागर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर राजनीति में नई ऊर्जा का संचार किया यह जीत सिर्फ संख्या में नहीं बल्कि उम्मीद और जन सेवा की बातों से परिपूर्ण थी, उस ऐतिहासिक दिन को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है और इन 12 महीना में डॉ. वानखेड़े ने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास शुरू किए हैं।
14 बहसों में लिया हिस्सा
संसद में सागर की दमदार आवाज सागर लोकसभा क्षेत्र के निवासियों का संसद में प्रतिनिधित्व करने वाली डॉ. वानखेड़े ने लोकसभा के सदन में 14 बहसों में हिस्सा लिया और 18 सवाल उठाकर सागर और देश के महत्वपूर्ण मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर रखा।सांसद डॉ वानखेडे की संसद की 5 समितियों में रखा जाना क्षेत्र की जनता का सम्मान है, जिन संसदीय समितियां में उन्हें रखा गया है उनमें सामाजिक न्याय और अधिकारिता समिति, संसद सदस्यों के वेतन और भत्तों पर संयुक्त समिति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस समिति और आईपीयू यानि अंतर संसदीय संघ के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने हेतु एकमात्र सदस्य एवं सूचना एवं प्रसारण विभाग की हिंदी भाषा समिति सदस्य संसद के शून्य काल में उनकी प्रभावशाली अपील ने सागर की रेलवे, रोड कनेक्टिविटी को राष्ट्रीय चर्चा में लाकर क्षेत्र की प्रगति को गति दी।
क्षेत्र के विकास के लिए किए गए प्रमुख कार्य
डॉ. वानखेड़े ने रेलवे कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। नई रेल लाइनें भोपाल-बीना वाया शमशाबाद, सिरोंज, आरोन, गुना नई रेल लाइन की मांग रखी। सागर-छिंदवाड़ा-ललितपुर वायां करेली, नागपुर के लिए मांग की परिणामस्वरूप माननीय रेल मंत्री द्वारा डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए। नई ट्रेन सेवाएँ रीवा-हैदराबाद ट्रेन शुरू, सागर में ठहराव के साथ, चिकित्सा यात्रा की जरूरत पूरी। नैनीताल, पटना, अहमदाबाद, और हैदराबाद के लिए चार विशेष ट्रेनें शुरू। स्टेशन उन्नयन बीना रेलवे स्टेशन के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 95 करोड़ रुपये की स्वीकृति, सागर में 3-4 नए प्लेटफॉर्म सहित। बीना-कटनी तीसरी लाइन और सागर लोकसभा में 12 रेलवे ओवरब्रिज निर्माणाधीन है। नए ठहराव बीना में नए ठहराव सुनिश्चित, ग्वालियर-बैंगलोर ट्रेन वाया बीना जल्द शुरू हुआ।
सड़के कनेक्टिविटी
डॉ. वानखेड़े ने सागर को सड़क मार्ग से जोड़ने में सागर-भोपाल फोर-लेन राजमार्ग: स्वीकृत ताकि राज्य की राजधानी तक पहुंच आसान हो।सागर बाइपास और रिंग रोड: रहतगढ़ (बेरखेड़ी) से सागर बाइपास पूर्ण होने से शहर में यातायात जाम खत्म। NH-934 (सागर-KANPUR ROAD मोहारी): 42.3 किमी का फोर-लेन चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर। NH-44: 26 वाहन अंडरपास और 4 सर्विस रोड निर्माणाधीन, 159.4 किमी खंड (सागर लोकसभा क्षेत्र) का रखरखाव। बीना रिंग रोड: SANCTION के लिए स्वीकृत।
शहरी विकास: स्मार्ट सागर
सागर स्मार्ट सिटी परियोजनाएँ: शहरी विकास मंत्रालय के समर्थन से बुनियादी ढांचे और राजस्व में वृद्धि।
उद्योग और रोजगार : उद्योग और रोजगार क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि का आधार होते हैं इसलिए डॉ. वानखेड़े द्वारा नागपुर-दिल्ली औद्योगिक गलियारा: गढ़पेहरा, सागर में नोड स्वीकृत, NH-44 पर औद्योगिक विकास।
पेट्रोलियम डिपो संरक्षण: IOCL और HPCL डिपो को सतना स्थानांतरण से रोका, जिससे हजारों नौकरियां बचीं।
बीना रिफाइनरी विस्तार: सागर लोकसभा क्षेत्र के बीना आगासोद में स्थित बीना रिफाइनरी जो सागर लोकसभा क्षेत्र को पूरे भारत में पहचान दिला रही है उसके विकास के लिए 50,000 करोड़ रुपये की परियोजना जिसका पीएम मोदी जी द्वारा शिलान्यास किया जा चुका है।
भारी उद्योग: ऑटोमोबाइल और इस्पात इकाइयों की स्थापना की मांग, ताकि क्षेत्र से प्रतिभाओ का पलायन रोका जा सके और यहां के युवाओं को रोजगार के नये अवसरो का सृजन हो।
शिक्षा और कौशल: इस दिशा में भी सांसद द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं कि भविष्य की नींव एक जिला, एक शिक्षा हब, डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम और कौशल प्रशिक्षण केंद्रों की लोकसभा क्षेत्र में स्थापना, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक के साथ परंपरागत शिक्षा प्रारंभ की जाए।
IIT और NIT: सागर में शीर्ष संस्थानों की स्थापना की के प्रयास लोकसभा क्षेत्र में आईटी स्टार्टअप और BPO जैसे तकनीकी संस्थाओं का हब बनाया जाए जिससे तकनीकी उद्यमिता को बढ़ावा मिले, क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्राथमिकता देते हुए सांसद द्वारा बुंदेलखंड में AIIMS: सागर में AIIMS के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं
आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत मुफ्त चिकित्सा सुविधाओं पर लोकसभा में सवाल।
विमानन और पर्यटन
: लोकसभा क्षेत्र में हवाई सेवा जिसकी मांग लगातार क्षेत्र वासियों द्वारा की जाती रही है उस मांग की पूर्ति और क्षेत्र को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए सांसद डॉ. वानखेड़े द्वारा ढाना हवाई पट्टी का उन्नयन करने, और आर्थिक तथा लॉजिस्टिक्स विकास के लिए सागर हवाई अड्डा और कार्गो हब बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं, पर्यटन से भरपूर इस क्षेत्र के पर्यटक स्थलों के विकास के लिए लोकसभा में मांग की है साथ ही साथ गढ़पहरा और अनगड़ देवी मंदिर के बीच रोपवे की मांग की है।
भविष्य का संकल्प
डॉ. लता वानखेड़े सागर को प्रगति का प्रतीक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसलिए उनका लक्ष्य है कि बुनियादी ढांचा जैसे रेलवे, राजमार्ग और शहरी परियोजनाओं को स्वीकृत कराकर उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए, क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उद्योग और कौशल विकास से रोजगार सृजन किये जाये। स्वास्थ्य और शिक्षाजैसे AIIMS, IIT, NIT जैसी बड़े शहरों में मिलने वाली सुविधाएँ यहां भी उपलब्ध हो और सागर लोकसभा क्षेत्र समृद्धि, समावेशिता और प्रगति का नया केंद्र बनेगा।
______________


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें