सागर जिले से चार पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा प्रतिष्ठित के एफ रुस्तम जी पुरस्कार

सागर जिले से चार पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा प्रतिष्ठित के एफ रुस्तम जी पुरस्कार


तीनबत्ती न्यूज : 06 जून ,2025

सागर : पुलिस विभाग के के. एफ. रूस्तमजी पुरस्कार वर्ष 2020 के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा घोषित पुरस्कार सूची में सागर जिले से चार पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु चयनित किया गया है।

___________

देखने क्लिक करे : मोबाइल फोन को हैकिंग से बचाने के बताये मध्यप्रदेश पुलिस ने उपाय

_________

इनको मिला सम्मान

इनमें परम विशिष्ट श्रेणी में सागर जिले  की श्रीमति ज्योति तिवारी, तत्कालीन महिला आरक्षक, (विशेष किशोर इकाई), जिला सागर को एक बारह बोर गन एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।यह अत्यंत गर्व की बात है कि सुश्री तिवारी को यह सम्मान उनकी विशिष्ट सेवाओं हेतु प्राप्त हुआ है।

विशिष्ट श्रेणी में सागर जिले से तीन अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को रु. 50,000/- नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। उनमें  प्रदीप यादव, आरक्षक, सायर सेल, सागर , विजय शुक्ला, आरक्षक, सायर सेल, सागर और  अमर तिवारी, आरक्षक, सायर सेल, सागर शामिल है। 


सभी ने दी बधाई

सागर जिले से कुल चार पुलिस कर्मियों को इस वर्ष प्रतिष्ठित के. एफ. रूस्तमजी पुरस्कार प्राप्त हो रहा है, जो जिले के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सहकर्मी पुलिस मित्रों एवं परिजनों द्वारा इन सभी सम्मानित अधिकारियों को हृदयपूर्वक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गई हैं।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें