बिजली उत्पादन में भारत का विश्व में तीसरा स्थान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह
तीनबत्ती न्यूज: 20 जून ,2025
सागर। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) की ताजा रिपोर्ट में भारत के बिजली उत्पादन क्षमता के क्षेत्र में विश्व के तीसरे अग्रणी देश बनने की उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भेजे गए पत्र में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री, विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि आपके नेतृत्व में देश को मिली इस उपलब्धि की बड़ी विशेषता यह है कि बिजली उत्पादन क्षमता की इस वृद्धि में बड़ा हिस्सा स्वच्छ अक्षय ऊर्जा और सौर फोटो वोल्टिक ऊर्जा परियोजनाओं का है। विकसित भारत संकल्प अभियान की दिशा में विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित हो रही उपलब्धियों के बीच बिजली उत्पादन क्षेत्र में भारत की वैश्विक रैंकिंग बढ़ कर तृतीय स्थान पर आ जाना असाधारण उपलब्धि है।
पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पत्र में लिखा है कि वाणिज्यिक, औद्योगिक व आवासीय विस्तार के चलते देश की बढ़ती ऊर्जा आवश्कताओं की पूर्ति की दिशा में यह उपलब्धि साधारण नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की सफलता का सूचक है कि वर्ष 2024 में देश के बिजली क्षेत्र में 83 प्रतिशत निवेश स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में हुआ है। श्री सिंह ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को इस उपलब्धि पर आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए लिखा है कि आपका कर्मठ व श्रमसाध्य नेतृत्व मेरे जैसे भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं व समस्त देशवासियों को गौरव व स्वाभिमान से भर देता है। ऊर्जा क्षेत्र में देश को मिली इस नई उपलब्धि पर आपका हृदय से आभार, धन्यवाद है!
______________


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें