खजुराहो एयरपोर्ट पर ट्रेनी प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग : प्लेन का एक हिस्सा हुआ क्रैश : पायलट और ट्रेनर सुरक्षित
तीनबत्ती न्यूज : 10 जून ,2025
खजुराहो : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. खजुराहो एयरपोर्ट के रनवे पर एक ट्रेनी एयर क्राफ्ट (Trainee Air Craft) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई. लैंडिंग के दौरान प्लेन रनवे से उतर गया और मैदान में जाकर क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें एक पायलट और एक ट्रेनर सवार थे. दोनों सुरक्षित है।
यह भी पढ़े : SAGAR: सरकारी स्कूलों में भाड़े के शिक्षक रखने वाले पांच शिक्षक सेवा से बर्खास्त : कलेक्टर ने की कार्यवाही
खजुराहो एयरपोर्ट पर इंडियन फ्लाइंग अकादमी के ट्रेनिंग प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। विमान में एक पायलट और एक ट्रेनर सवार थे। फ्लाइंग के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद इमररजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया गया। लैंडिंग के समय विमान का दाहिनी तरफ का पहिया जाम हो गया। इससे विमान रनवे से नीचे उतर गया। इस दौरान विमान का दाहिना पंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, दोनों पायलट कोई चोट नहीं आई।
__________
देखे : खजुराहो एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करे
https://www.facebook.com/share/v/1YZPaYPXqF/
_________
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत दोनों पायलट को विमान से बाहर निकाला। घटना की जानकारी फ्लाइंग एकेडमी को दी गई है। मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ के जवान पहुंच गए हैं।खजुराहो एयरपोर्ट के एयर एथोटी संतोष सिंह ने बताया कि खजुराहो में फ्लाइंग क्लब के द्वारा बच्चों को उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. लैंडिंग करते समय प्लेन रजिस्ट्रेशन नंबर बै VT-VPI के पीछे के व्हील में दिक्कत हो गई, जिस कारण वह नहीं खुला.
______________


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें