SAGAR: 10 करोड़ की 100 एकड़ जमीन बदमाशों से कराई अतिक्रमण मुक्त : एससी एसटी एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर हुई कार्यवाही : सीएम को भेजा धन्यवाद पत्र

SAGAR:  10 करोड़ की 100 एकड़ जमीन बदमाशों से कराई अतिक्रमण मुक्त : एससी एसटी एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई

▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर हुई कार्यवाही : सीएम को भेजा धन्यवाद पत्र 



तीनबत्ती न्यूज : 16 जून, 2025

सागर :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के व्यक्ति को शासन के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकें और उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो यह सभी सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश के तत्काल पश्चात कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जिले में कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है। कलेक्टर की  संदीप जी आर के निर्देश पर एसडीएम खुरई श्री मनोज चौरसिया के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड रुपए की वेशकीमती 100 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए लगभग 30 आदिवासियों को उनकी जमीन सौंपी गई और अतिक्रमणकर्ता रानू सिंघई पर एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई। पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने  आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। प्रशासन द्वारा कार्यवाही किए जाने पर भूपेन्द्र सिंह ने सीएम डा मोहन यादव को पत्र लिखकर धन्यवाद भी दिया।




एसडीएम श्री मनोज चौरसिया ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के स्पष्ट निर्देश है कि जिले में सभी प्रकार के माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिसमें रेत, भू माफिया ,मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए इसी परिपेक्ष में सागर के मालथौन में बड़ी कार्यवाही की हैं, दबंग द्वारा कब्जाई गई आदिवासियों की 100 एकड़ भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराया गया, गरीब बेसहारा आदिवासियों की जमीन पर मालथौन के ही निवासी रानू सिंघई पिता गोकुल चंद्र जैन के द्वारा किए गए अवैध कब्जे कर रखा था। प्रशासन ने कब्जाधारी को हटाया और आदिवासियों को वापिस कब्जा दिलाया।

रानू सिंघई के खिलाफ कार्रवाई जारी

रानू सिंघई ने यहां पर सिंचाई की पीपीएन तार फेंसिंग और केवल के तार भारी मात्रा में इकट्ठे किए गए थे जिसे प्रशासन के द्वारा जप्त कर पुलिस थाना मालथौन में रखा गया है साथ में रानू सिंघई के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार कमलेश सतनामी, थाना प्रभारी अशोक यादव आर आई, पटवारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा। 



इन आदिवासियों की जमीन हुई कब्जे से मुक्त

एसडीएम  मनोज चौरसिया ने बताया कि जिन आदिवासियों की अतिक्रमण से जमीन मुक्त कराई गई है उनमें लखन अमोल पिता गया प्रसाद रामदुलारी देवा गयाप्रसाद जाति सौर, गनेश हल्के मुन्ना सुनीता पिता दरयाव बांदरीबाई वेवा दरयाव जाति सौर, मानक पिता कम्मीद जाति सौर, फूलाबाई पत्नि दुर्जन पूरनबाई पुत्री परम जाति सौर, भैयालाल पिता नन्दू जाति सौर, सोहन पिता प्राणसिंह जाति सौर, जिज्ञासा पति नीरज सीमा पति धीरज जाति सौर, दयाली खुमान पिता मोहन घसीटी वेवा प्रेम जाति सौर, बल्दू कस्तूरी मौने कलिया पिता सुखन जाति सौर, गौराबाई पुत्री कल्ले मानसिंह पिता जानकी सुहागरानी वेवा जानकी जाति सौर, दौलत पिता दरौवा रामदुलारी पिता दरौवा राहुल वीरन पिता मनमोहन मझली बहु वेेवा मनमोहन जाति सौर, बसंत मंगल बेनी बाई मालती पिता रामप्रसाद चंदानी वेवा रामप्रसाद जाति सौर, प्राणसिह खेमचंद उषा पिता कलन जनकरानी वेवा कलन जाति सौर, श्रीबाई द्रोपदीबाई पिता दलीप सुहागरानी उर्फ मझली बहू देवा दलीप जाति सौर, मनू पिता नंदलाल जाति सौर, सेनी पिता काशीराम जाति सौर, हीरा पिता कमल जाति सौर, मानक पिता कम्मोद जाति सौर, बल्दू कस्तूरी मौने कलिया पिता सुखन जाति सौर, नीलेश पंकज नीरज संध्या पिता नथू रामरानी वेवा नथू जाति सौर, हल्की वेवा पुनुआ कसिया जमुना पिता पुनुआ जाति सौर, परम पिता नंदलाल जाति सौर, फूलाबाई पत्नि दुर्जन पूरन बाई पुत्री परम जाति सौर, सूरजबाई पिता रघु मानसिंह करण सिंह कमल सिंह रेखा पिता जमुना राजरानी वेवा जमुना जाति सौर, राजाराम पिता सीताराम नत्थीबाई पुत्री सीताराम कुसुमरानी वेवा सीताराम जाति सौर, कड़ोरी चमरू पिता भगोनी  कैकई पुत्री भगोनी जाति सौर, सुरेन्द्र हल्की इमरती पिता आलम गेंदरानी पति आलम जाति सौर, हरदेव पिता आनंदी व अन्य परिवार जाति सौर, मोतीलाल पिता आनंदी व अन्य परिवार जाति सौर, मोहन पिता धन्नालाल चंद्रानी वेवा धन्नालाल जाति सौर, नीरज पिता नत्थू आदिवासी जाति सौर शामिल हैं।

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह की शिकायत पर आदिवासियों की 91 एकड़ भूमि को साहूकार से मुक्त कराई

पूर्व गृहमंत्री ने ठोस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्र भेजा

मालथौन में 35 आदिवासी परिवारों की 91 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने हुई जिला प्रशासन की कार्रवाई पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को पत्र लिख कर धन्यवाद व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि गत 11 जून 2025 को पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के मालथौन के पटवारी हल्का नंबर 2 में आदिवासी परिवारों की 36.56 हेक्टेयर कृषि भूमि को रानू सिंघई पिता गोकुल चंद सिंघई के अवैध कब्जे से मुक्त कर आदिवासी परिवारों को वापस दिलाया जाए। 



पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को लिखे पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा सुशासन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के अनुरूप मेरी इस शिकायत के आधार पर मालथौन एसडीएम श्री मनोज चौरसिया व तहसीलदार श्री यशोवर्धन सिंह को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इन अधिकारियों के नेतृत्व में की गई प्रभावी कार्रवाई में 35 आदिवासी परिवारों को उनकी भूमि पर से कब्जा हटा कर वापस दिलाया गया। लगभग 10 करोड़ रुपए मूल्य की इस कृषि भूमि से अवैध कब्जाधारी रानू सिंघई की फेंसिंग, कृषि उपकरण आदि जब्त किए गये और उस पर थाना मालथौन में आदिवासियों की शिकायत पर चार आपराधिक मामले धारा 447,294,3(1)(f),3(1)(द),3(2)(va) के अंतर्गत दर्ज किए गए। 

पत्र में कहा मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लिखा गया है कि आपके सुशासन के प्रयासों के कारण 35 आदिवासी परिवारों को न्याय मिल सका इसके लिए आपका हृदय से धन्यवाद करता हूं। 

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने दिनांक 11 जून,2025 को इस प्रकरण की शिकायत में कलेक्टर श्री संदीप जी आर को लिखे गए पत्र में मामले का पूरा ब्यौरा और आरोपी की मोडस आपरेंडाई के बाबत् जानकारी दी गई थी। शिकायत में बताया गया था कि मालथौन के वार्ड क्रमांक 1 बड़ा मोहल्ला निवासी रानू सिंघई ने जनजाति वर्ग के गरीब परिवारों को साहूकारी के नाम पर पैसे देकर उनके पट्टे अपने पास रख लिए और उनकी लगभग 100 एकड़ कृषि भूमियों पर अनाधिकृत कब्जा कर लिया है। जो परिवार आरोपी के मनमाफिक पैसे बढ़ा कर नहीं देता ये उनकी कृषि भूमि अपने कब्जे में करता जा रहा है। पूर्व तहसीलदार मालथौन प्रेमनारायण गौड़ द्वारा जनजाति वर्ग की भूमि से कब्जा हटाने नोटिस भी दिए गए थे। पूर्व गृहमंत्री ने शिकायत में अवैध कब्जाधारी रानू सिंघई के कब्जे से जनजाति वर्ग की 100 एकड़ भूमि मुक्त करा कर उनके पट्टे वापस दिलाने की कार्रवाई के लिए लिखा गया था।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें