SAGAR: डायबिटीज और हार्मोन से जुड़ी समस्याओं के लिए मुफ्त जांच व परामर्श शिविर 29 जून को

SAGAR:  डायबिटीज और हार्मोन से जुड़ी समस्याओं के लिए मुफ्त जांच व परामर्श शिविर 29 जून को


तीनबत्ती न्यूज : 27 जून ,2025

सागर। मधुमेह और हार्मोन से जुड़ी समस्याओं के निदान और परामर्श हेतु डॉ. सचिन चित्तावार के "360 डिग्री डायबिटीज केयर" द्वारा आगामी रविवार, 29 जून 2025 को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सागर जिले के तिली क्षेत्र में स्थित सागर मेडिकल एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स (तिली अस्पताल के सामने, रूद्राक्ष पेट्रोल पंप के पास) पर प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में आने वाले मरीजों को मुफ्त ब्लड शुगर टेस्ट, थायरॉइड एवं हार्मोन जाँच के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श भी उपलब्ध कराया जाएगा।


 “सेहत की मिठास, जीवन का एहसास” के संदेश के साथ चल रही यह पहल "शुगर एक्सप्रेस" के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य मधुमेह और हार्मोन संबंधी रोगों को लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ाना और समय रहते उचित उपचार प्रदान करना है। डॉ. चित्तावार का मानना है कि समय पर सही जानकारी और जांच से इन रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है। संपर्क हेतु मोबाइल नंबर 9981855523 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। सीमित स्थानों के कारण आयोजक समय पर पधारने का आग्रह कर रहे हैं।


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें