SAGAR : जिले में अब तक 350 से अधिक जर्जर भवन गिराए गए : एक दिन में 50 से अधिक स्कूल और अन्य जर्जर भवन गिराए ▪️जर्जर क्षतिग्रस्त भवनों की सूचना दे जिलेवासी : कलेक्टर

SAGAR : जिले में अब तक 350 से अधिक जर्जर भवन गिराए गए : एक दिन में 50 से अधिक स्कूल और अन्य जर्जर भवन गिराए

▪️जर्जर क्षतिग्रस्त भवनों की सूचना दे जिलेवासी : कलेक्टर


तीनबत्ती न्यूज :  28 जून 2025 

सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने विगत दिवस स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जिले में कोई भी स्कूल भवन सहित अन्य भवन क्षतिग्रस्त जर्जर नहीं हो इस हेतु तत्काल कार्रवाई करें और दो दिवस में गिराने की कार्यवाही करे , निर्देश की तत्काल पश्चात जिले की सभी जर्जर स्कूल भवन एवं अन्य भवन को करने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की गई। 1 दिन में लगभग 50 से अधिक स्कूल भवन सहित अन्य भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई।


स्कूलों की जानकारी दे प्राचार्य

कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि, कोई भी स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में उस भवन में स्कूल संचालित नहीं होना चाहिए सभी शिक्षा अधिकारी राजस्व अधिकारी एवं नगरीय निकाय के अधिकारी स्कूल के प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि कोई भी विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त है शेष नहीं है। इसके बाद भी कोई भी घटना होने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी ,स्कूल प्रबंधन,मकान मालिक दोषी होंगे । उन्होंने कहा कि विगत वर्ष एक घटना में अनेक मासूम की मौत हुई थी यह स्थिति द्वारा निर्मित नहीं होना चाहिए ।  सभी स्कूल के प्राचार्य भवन को बनाने के बाद इसका प्रमाण पत्र संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे जिसको सूचीबद्ध कर जिला शिक्षा अधिकारी प्रस्तुत करें।



जिले भर में कार्रवाई जारी

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर सागर, रहली, खुरई, राहतगढ,़ माल्थोन, देवरी  में स्कूल भवन सहित अन्य भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई नगर निगम क्षेत्र में भी नगर निगम के द्वारा अनेक जर्जर भवनों को जो की चिन्हित किए गए थे उनको गिराने की कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार सभी नगरीय निकायों में भी यह कार्रवाई की जा रही है। अब तक जिले में 300 से अधिक भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई है एवं एक दिन में 50 से अधिक स्कूल भवन को बनाने की कार्रवाई की गई।

क्षतिग्रस्त भवनों की जानकारी दे

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में यदि कोई मकान जर्जर और क्षतिग्रस्त है तो इसकी सूचना संबंधित राजस्व अधिकारी नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम एसडीम को तत्काल दें जिससे कि उस भवन को गिराने की कार्रवाई की जा सके और सभी को सुरक्षित रखा जा सके उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।



नगर निगम ने गोपालगंज में शासकीय प्राथमिक शाला का जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवन तोड़ा

 नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित जर्जर एवं जीर्ण -शीर्ण भवनों के कारण बारिश के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण दल द्वारा  जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने की कार्रवाई की जा रही है।


शनिवार को अतिक्रमण टीम द्वारा थाना गोपालगंज के बाजू में शासकीय प्राथमिक शाला का जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवन को तोड़ने की कार्रवाई की गई ,इसके साथ ही मोहन नगर वार्ड में सराफा बाजार में एक दुकान जर्जर होकर गिर गई थी जिसका मलमा हटवाकर अलग किया गया एवं दुकान मालिक विक्रम सोनी को हिदायत दी गई की तुरंत  मरम्मत करायें। 


ल्लेखनीय है कि निगमायुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम के इंजीनियर्स द्वारा शहर के सभी वार्डों में जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण कर लाल स्याही से क्रास लगाकर चिन्हित किया गया है साथ ही जर्जर एवं जीर्ण शीर्ण भवनों में निवास करने वाले व्यक्तियों को हिदायत दी गई है कि तत्काल ऐसे मकानों को खाली कर दें जिससे बारिश के दौरान किसी भी प्रकार से जनहानि न हो।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें