Sagar; 50 हजार की रिश्वत लेते कृषि विस्तार अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया ▪️अधिकारी संतोष जैन का एक दिन बाद था रिटायरमेंट

Sagar; 50 हजार की रिश्वत लेते कृषि विस्तार अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस  ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया

▪️अधिकारी संतोष जैन का एक दिन बाद था रिटायरमेंट 


तीनबत्ती न्यूज : 28 जून ,2025
सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने कृषि उपज मंडी सागर में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को 50 हजार रुपाए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कृषि विस्तार अधिकारी ने एक कृषि दवा व्यापारी  के लायसेंस रिन्युवल को लेकर रिश्वत ली थी।


____________

देखे : 50 हजार की रिश्वत लेते कृषि विस्तार अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस  ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया


खबर का वीडियो देखने क्लिक करे
___________

एक दिन बाद था रिटायरमेंट 

लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी संजय जैन ने बताया कि फरियादी की गल्ला सब्जी मंडी में कृषि दवाओं की दुकान है। व्यापारी सुनील कुमार जैन ने लोकायुक्त पुलिस सागर में शिकायत की थी कि कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन पिता शिखरचंद जैन निवासी बाहुबली कालोनी सागर ने उसकी दुकान के लायसेंस के नवीनीकरण और मक्का की जांच रिपोर्ट उसके पक्ष में करने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। फरियादी 10 हजार रुपए पहले दे चुका था।

              (शिकायतकर्ता : सुनील जैन )

लोकायुक्त पुलिस ने  शिकायत की जांच के बाद आज टीम ने सब्जी मंडी में फरियादी सुनील जैन की दुकान पर अधिकारी संतोष जैन को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि रिश्वतखोर अधिकारी का एक दिन बाद रिटायरमेंट था। टीम ने डीएसपी संजय जैन, निरीक्षक के पी एस बेन सहित स्टाफ शामिल रहा।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें