SAGAR: किसान के घर में डाक्टरों का बढ़ता कुनबा : चार किसान भाईयों के चार बेटे बने डाक्टर : एक बहू भी डॉक्टर ▪️फादर्स डे पर हेल्दी पटेल ने डॉक्टर बनने का तोहफा परिजनों को दिया : पास किया NEET UG

SAGAR: किसान के घर में डाक्टरों का बढ़ता कुनबा : चार किसान भाईयों के चार बेटे बने डाक्टर : एक बहू भी डॉक्टर 

▪️फादर्स डे पर हेल्दी पटेल ने डॉक्टर बनने का तोहफा परिजनों को दिया : पास किया NEET UG



तीनबत्ती न्यूज : 17 जून ,2025

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक किसान परिवार में खेती के साथ ही डाक्टरों का कुनबा भी बढ़ रहा है।  जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र के मढिया बुजुर्ग गांव के चार किसान भाईयो भरत, उमाशंकर और स्वर्गीय राजकिशोर और पुष्पेंद्र पटेल का एक एक बेटा डॉक्टर बन गया। पिछले 15 सालों में क्रमशः अखिलेश, विनोद , प्रदीप और चौथे हेल्दी पटेल का हाल ही में NEET UG me सिलेक्ट हुए है। इस तरह चार डाक्टर बन चुके है। डाक्टर विनोद पटेल की पत्नी चित्रा भी डाक्टर है। इसके साथ ही परिवार के कुछ सदस्य नीट की तैयारी कर रहे है। ___________

देखे : किसान परिवार - डाक्टर परिवार




फेसबुक पर खबर देखने क्लिक करे

________________

किसान परिवार अब डाक्टर परिवार के रूप में चर्चित

रहली के मढिया बुजुर्ग गांव के निवासी किसान परिवार के बेटे ने नीट परीक्षा में चयनित होकर परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एक ही किसान परिवार के पांचवें सदस्य का डॉक्टर बनना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अब किसान का परिवार डॉक्टर परिवार के रूप में प्रसिद्ध हो गया है। फादर्स डे पर नीट परीक्षा पास कर हैल्दी पटैल ने अपने परिवार को अनूठा तोहफा देकर परिवार के पांचवे डॉक्टर बनने का मार्ग प्रशस्त किया है। हैल्दी की इस कामयाबी से पूरा परिवार खुशी से पूला नहीं समा रहा है।
_____________


वीडियो खबर : फेसबुक पर देखने क्लिक करे 

https://www.facebook.com/share/v/1AnY28RVpT/
______________

15 साल पहले देखा परिवार ने डाक्टर बनाने का सपना

किसान उमाशंकर पटेल

परिवार के पांच सदस्यों को डॉक्टर बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले किसान उमाशंकर पटैल ने बताया 15 साल पहले गांव में जब स्कूल भी नही था, तब परिवार के एक सदस्य को डॉक्टर बनने का सपना देखा था। उनके बड़े भाई भरत पटेल का बेटा अखिलेश पटेल  सबसे पहले डाक्टर बना।इसके बाद से जो परंपरा शुरू हुई अभी भी जारी है। उनके बड़े बेटे डॉक्टर अखिलेश पटेल एमबीबीएस वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर झारखंड में पदस्थ हैं। 




इसके बाद उमाशंकर पटेल के बेटे विनोद पटेल डॉक्टर बने। वर्तमान में डा विनोद पटेल ,एमबीबीएस एमडी लंग्स रोग विशेषज्ञ गांधी मेडिकल कॉलेज हमीदिया अस्पताल भोपाल में पदस्थ हैं।  इनकी पत्नी डॉ चित्रा पटेल स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ जेके हॉस्पिटल भोपाल में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पदस्थ हैं। 
इसके बाद स्वर्गीय राज किशोर पटेल का बेटा प्रदीप पटेल का चयन हुआ। इस समय डा विनोद पटेल एमबीबीएस करने के बाद  कम्युनिटी हेल्थ सेंटर गढ़ाकोटा में मेडिकल ऑफिसर की पोस्ट पर कार्यरत हैं। 


हेल्दी बने पांचवे डॉक्टर 

नीट यूजी 2025 में चयन होने के साथ ही हेल्दी पटेल का नाम पांचवे डॉक्टर के रूप में दर्ज हो गया।  हेल्दी किसान परिवार के चौथे सदस्य पुष्पेंद्र पटेल के बेटे है। हेल्दी बताते है कि मुझे अपने परिवार का मार्गदर्शन मिला। इसके साथ ही कड़ी मेहनत की और कोचिंग की। और मेंरा सिलेक्शन हो गया। में अपने पैतृक किसानी के कामकाज को भी देखता हूं।


संयुक्त परिवार है किसान डॉक्टर परिवार

परिवार के मुखिया पूर्व सरपंच उमाशंकर पटेल ने बताया हमारा पूरा परिवार आज भी संयुक्त है, परिवार खेती पर निर्भर हैं। लेकिन बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है, मैने कभी नहीं सोचा था, हमें गर्व है हमारे बच्चों ने परिवार के साथ ही ग्राम मढिया सहित रहली क्षेत्र का नाम प्रदेश और देश में रोशन किया। हम बस यही चाहते हैं बच्चे आगे बढ़ते रहें और परिवार और समाज की सेवा में पूरी तरह योगदान देते रहे। हमारे परिवार में कुछ सदस्य पढ़ाई लिखाई कर चुके है। खेती बाड़ी भी देखते है। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें