सागर जिले में स्कूलों से शिक्षक नदारद : निरीक्षण जारी : सादीपनी विद्यालय के 08 शिक्षक मिले नदारद : कार्रवाई जारी

सागर जिले में स्कूलों से शिक्षक नदारद : निरीक्षण जारी : सादीपनी विद्यालय के 08 शिक्षक मिले नदारद : कार्रवाई जारी


तीनबत्ती न्यूज: 23 जुलाई ,2025

सागर : सागर जिले में स्कूलों में शिक्षक नदारद मिल रहे है। पिछले एक महीने में  निरीक्षण के दौरान स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति और कामकाज में कमियां मिल रही है। सरकारी स्कूलों की हालत बुरी दिख रही है। 






सांदीपनी विद्यालय के हाल

कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन के द्वारा लगातार  विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहे हैं निरीक्षण के दौरान आज उन्होंने सांदीपनी विद्यालय नरयावली, जरुआखेड़ा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईश्वरवारा विद्यालयों का निरीक्षण किया।


 शास उमावि जरूआखेडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान प्रार्थना सभा चल रही थी शाला में कार्यरत शिक्षक कर्मचारी सभी उपस्थित मिले। इसी प्रकार शास माध्यमिक शाला ईशुरवारा का निरीक्षण किया जिसमें विद्यालय में पदस्थ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित मिले एक शिक्षिका निरीक्षण के दौरान ही उपस्थित हुई जिनसे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विलंब का कारण जाना एवं प्रति दिवस समय पर उपस्थित होने की समझाइश दी गई।





इनको नोटिस जारी

सांदीपनि शास उमावि विद्यालय नरयावली विद्यालय के निरीक्षण के दौरान 8 लोक सेवक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए, अनुपस्थित शिक्षकों में श्रीमती कल्पना सिंह कुर्मी, श्री अनुपम ताम्रकार, श्रीमती सविता दरे, श्रीमती सारिका पांडे, श्रीमती ममता जैन, श्रीमती चेतना शर्मा, कुमारी रेशमा मिंज, कुमारी प्रतिभा खरे शामिल हैं। अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन के द्वारा सांदीपनि विद्यालय के नवीन भवन के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित निर्माण एजेंसी को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें