सेवादल का 72 वां मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न : छह साल हुए पूरे

सेवादल का 72 वां मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न : छह साल हुए पूरे


तीनबत्ती न्यूज: 27 जुलाई ,2025

सागर : कांग्रेस सेवादल परिवार हर माह के अंतिम रविवार को शहर के अलग अलग हिस्सों में ध्वजारोहण कार्यक्रम कराता आ रहा है,इस कार्यक्रम का आज 72 वां माह था जो तुलसी नगर वार्ड में पूर्व पार्षद,जिला शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी भैयन पटेल के करकमलों से संपन्न हुआ।

__________

वीडियो देखने क्लिक करेसेवादल का 72 वां मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न : छह साल हुए पूरे

________

आज के कार्यक्रम की महत्ता इसलिए अधिक थी क्योंकि यह गांधीवादी और ईमानदार नेता स्व.विठ्ठल भाई पटेल के निवास के नजदीक संपन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि भैयन पटेल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि श्रावण माह में इस स्थान के झूले बड़े प्रसिद्ध थे जिसमें सेवादल सदस्यों की भीड़ नियंत्रित करने की जिम्मेदारी दी जाती थी।उन्होंने अपने उद्बोधन में शहर,प्रदेश की समस्याओं पर भी ध्यान आकर्षित कराया और महंगाई के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया।


कार्यक्रम का आयोजन शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के संयुक्त आह्वान पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन स्व.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कांग्रेस सेवादल परिवार द्वारा किया गये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिश्चंद्र सोनवार,लीलाधर सूर्यवंशी,दीनदयाल तिवारी,नितिन पचौरी, कल्लू पटेल,प्रीतम यादव,आनंद हेला,अरविंद ठाकुर,पवन घोषी, श्रीदास रैकवार,रवि सोनी, विजय छत्तानी, लल्ला यादव,अंकुर यादव, खट्टू शुक्ला, अजय राजपूत,प्रभूदयाल मिश्रा,अमर श्रीवास्तव, भगवान दास पटेल,विक्रम पटेल, राहुल पटेल, कार्तिक पटेल,राजू जाटव, शीनू वाल्मीकि, राजेश पटैल,नीरज अहिरवार,वीरू चौधरी, अंकित पटैल,राजू पटैल,सोनू पटैल,वीरू पटैल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में धैर्य, मानवी, भाग्यश्री, देवांश, हिमान्या, काव्या, कृष्णा,श्री,नित्या श्री आदि छोटे छोटे बच्चे भी उपस्थित रहे।


-______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें