मध्यप्रदेश महापौर परिषद की दो दिवसीय बैठक छिंदवाड़ा में : सागर महापौर संगीता सुशील तिवारी होंगी शामिल
तीनबत्ती न्यूज :11 जुलाई, 2025
सागर। मध्य प्रदेश महापौर परिषद की बैठक छिंदवाड़ा में12 जुलाई दिन शनिवार को आयोजित की गई है । दिन में बैठक के बाद शाम को पाताल कोट ( तमिया ) में रात्रि विश्राम कराया जाएगा। 13 जुलाई को पातालकोट का भ्रमण कार्यक्रम रहेगा। बैठक में सागर नगर निगम की महापौर श्रीमतो संगीता सुशील तिवारी सहित सभी महापौर शामिल होंगे।
बैठक में 16 नगर निगमों के महापौर मिलकर नगरीय निकायों के विकास का रोड़मैप तैयार करेंगे। महापौर परिषद की बैठक राज्य मंत्री प्रतिभा बागरी , पूर्वमंत्री उमाशंकर गुप्ता ,छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू सहित प्रमुख जनप्रतिनिधि गण हिस्सा लेंगे। बैठक को नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय वर्चुअल संबंधित करेंगे। बैठक में नगर निगम से जुड़े विभिन्न विषयों और विकास को गति देने वाले मसलों पर चर्चा होगी। बैठक में महापौर अपने अपने नगर निगमों के विकास के कार्यक्रमों को साझा करेंगे।
पातालकोट का होगा भ्रमण
महापौर परिषद के सदस्य छिंदवाड़ा के पातालकोट का भ्रमण करेंगे। पातालकोट ऐतिहासिक स्थान है जिसका रामायण में भी जिक्र होता है ।
______



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें