रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण : स्कूली बच्चों में खुशिया : विधायक प्रदीप लारिया का ग्रेटमैन स्कूल के विद्यार्थियों ने अवार्ड देकर जताई खुशिया और दिया धन्यवाद
तीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई ,2025
सागर। सागर और मकरोनिया को जोड़ने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के आज लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा लोकार्पित किए जाने और इसके शुरू होने से सागर ,नरयावलीऔर आसपास के इलाकों के लिए बड़ी राहत और खुशियों भरी सौगात है। स्कूली बच्चों और उनके परिजनों की खुशिया थम नहीं रही है। इसका कारण है स्कूल आने जाने में समय की बचत और परेशानियों से मुक्ति। ग्रेटमैन स्कूल के बच्चों ने विधायक प्रदीप लारिया को उत्कृष्ट विधायक का अवार्ड दिया और आभार जताए और धन्यवाद ज्ञापित किया।
_________
यह भी पढ़े: MP: पुल पर पानी : बिटिया की स्कूटी कंधेपर रखकर किया पुल पार : पहले बिटिया को निकाला पुल से
___________
उत्कृष्ट विधायक प्रदीप लारिया
बहुप्रतीक्षित रेलवे गेट क्र -28 के नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज आरंभ होने की खुशी मकरोनिया, सदर क्षेत्र के साथ-साथ सागर सहित जिले के क्षेत्रवासियों में देखने मिल रही है। आज शनिवार को ग्रेटमैन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का उत्साह एवं खुशी देखने को मिली। जब वह अपने नन्हें हाथों में पुष्पगुच्छ का गुलदस्ता एवं श्रेष्ठ विधायक का प्रमाण-पत्र लेकर नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया को धन्यवाद व्यक्त करने उनके कार्यालय पहुंचे।
बच्चों का उत्साह एवं खुशी का ठिकाना नहीं था। नौनिहाल बच्चों ने विधायक लारिया को आरओबी प्रारंभ कराये जाने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की। दीर्घकाल से बच्चे लंबी दूरी तय कर स्कूल पहुंच रहे थे। इस ROB के प्रारंभ हो जाने से अब उनका समय बचेगा। जिससे वह अपनी पढ़ाई पर और अधिक फोकस कर सकेगें। इस मौके पर विधायक लारिया ने बच्चों को अपना स्नेह प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
______





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें