विधानसभा सत्र: विधायक प्रदीप लारिया ने नारयावली विधानसभा से जुड़े मुद्दों को उठाया ▪️नरयावली टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा देने, मंजूर खदान की जानकारी, दिल्ली-नागपुर इंडस्ट्रियल कोरीडोर की स्थापना आदि शामिल

विधानसभा सत्र: विधायक प्रदीप लारिया ने नारयावली विधानसभा से जुड़े मुद्दों को उठाया

▪️नरयावली टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा देने, मंजूर खदान  की जानकारी, दिल्ली-नागपुर इंडस्ट्रियल कोरीडोर की स्थापना आदि शामिल



तीनबत्ती न्यूज: 29 जुलाई ,2025

सागर:  म.प्र. विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन द्वारा वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी न किए जाने से उत्पन्न स्थिति की ओर सदन का ध्यानाकर्षण कराया। कार्यवाही के दौरान यह सवाल केन्द्र बिन्दु रहा। विधायक लारिया ने अनुरोध किया कि वर्तमान पेंशन जरुरतों के हिसाब से बहुत कम है। इसे मानवीय आधार पर वृद्धि की जाना चाहिए। इसके जबाव में सरकार ने इस समस्या को देखते हुए पेंशन राशि को बढ़ाने पर विचार कर रही है।

इन मुद्दों को उठाया

विधायक लारिया ने दिल्ली- नागपुर इंडस्ट्रियल कोरीडोर स्थापित किये जाने हेतु विभाग द्वारा कोई स्वीकृति प्रदान की गई है एवं नरयावली विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम गढ़पहरा की भूमि आरक्षित/आवंटित किये जाने के संबंध में एवं दिल्ली-नागपुर कोरीडोर के लिए एक निश्चित कितनी भूमि की आवश्यकता है तथा निजी भूमि अधिग्रहण के स्थान पर ग्रामों के समीप शासकीय भूमि अधिग्रहण के संबंध में क्या विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। विधायक लारिया ने शून्यकाल के दौरान नरयावली टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा प्रदान कराने के संबंध में पुरजोर बात रखी।

उन्होंने नरयावली विधानसभा क्षेत्रांतर्गत खनिज विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में कितनी खदान की स्वीकृति प्रदान की गई है। तथा किन-किन ग्रामों/कितने हेक्टेयर/लीजधारक है एवं बसाहट से लगभग 02 से 03 किमी. की दूरी के समीप स्थित है और स्वीकृत खदानों/लीजधारियों द्वारा संचालित खदानों के समीप सीमाचिन्ह एवं बाउंड्री साइनबोर्ड /स्वीकृत खदान/लीज संबंधी  साइनबोर्ड स्थापित है या नहीं इनके विरुद्ध विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है।

विधायक लारिया ने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न पुलिस थानों में कितने वाहन अपराध/अन्य कारणों से जप्त दो पहिया/चार पहिया वाहनों का मॉडल वाहन जप्त करने में दिनांक सहित थानों में जप्त वाहनों को रखने के लिए थाना परिसर में क्या व्यवस्था है एवं शासन स्तर से जप्त वाहनों के संबंध में कब-कब क्या कार्यवाही हुई, तथा जप्त वाहनों के कारण थाना में हो रही असुविधा एवं जप्त वाहन क्षतिग्रस्त/कंडम हो रहे है तो शासन इसके लिए नीलामी/अन्य कोई कार्यवाही करेगा और कब करेगा।

विधायक लारिया ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थानों में स्वीकृत/कार्यरत/रिक्त पद तथा थानों एवं चौकियों में रिक्त पदों पर पदपूर्ति/पदस्थापना कब तक की जाएगी। नरयावली विधानसभा क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी को थाने में उन्नयन एवं पुलिस चौकी कर्रापुर का पुलिस थाने में उन्नयन के संबंध में विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की गई है तथा उन्नयन कब तक होगा। प्रश्नों के माध्यम से विधानसभा में मामलें उठायें।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें