आफिस में भी घर जैसा आत्मीय माहौल बनाकर रखते थे प्रदीप पांडे जी : जेडी वर्मा
तीनबत्ती न्यूज : 06 जुलाई ,2025
सागर। कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर में सहायक ग्रेड दो के पद पर कार्यरत प्रदीप पाण्डेय के सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जेडी डॉ मनीष वर्मा ने कहा कि पाण्डेय जी ने माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के दौरान सत्यापन जैसे कठिन कार्य सहित विभाग में 38 वर्ष तक निष्ठा और ईमानदारी से काम किया। उनकी खूबी यह थी कि वह आफिस में भी घर जैसा आत्मीय माहौल बनाकर रखते थे। समारोह के विशेष अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप पाठक ने कहा कि पाण्डेय मेरे छोटे भाई जैसे हैं और हमारा सालों पुराना नाता है। वे कभी किसी काम के लिए इंकार नहीं करते। हमेशा आशावादी रवैया उनका रहता है। संचालन करते हुए सहायक संचालक डॉ आशुतोष गोस्वामी ने कहा कि अगर पाण्डेय जी शासकीय सेवा में नहीं होते तो शायद एक अच्छे कलाकार होते। खास तौर से फुर्सत में वे मिमिक्री बहुत अच्छी करते हैं।
देखने क्लिक करे : BJP विधायक निर्मला सप्रे का फोन पर बकी गालियां: गौ सेवक ने शिकायती आवेदन दिया थाने में
इस मौके पर उपसंचालक श्री कुमार व ट्रेज़री आफिस से आए अनिल पांडेय ने भी विचार रखे। कार्यालय की ओर से सहायक संचालक मनीषा एलेकजेंडर, दीपक ज्योतिषी, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की अध्यक्ष श्रीमती गांधाली कदम सहित समस्त स्टाफ ने पुष्पहार पहना कर स्वागत किया। जेडी डॉ वर्मा ने तिलक व पुष्पहार से स्वागत कर स्टाफ की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर परिवार से पत्नी कुमुद पाण्डेय, अनुज वधू क्षमा पाण्डेय, पुत्र विकल्प पाण्डेय, पुत्री दामाद विप्लवी नीतेश, वैष्णवी अनिल, भतीजे कार्तिक पाण्डेय, भांजी शालिनी पांडे सहित परिजन और विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।
______




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें