कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम टेटवाल
ने किया शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सागर का निरीक्षण
सागर: कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल के द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सागर का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भ्रमण के दौरान संस्था प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लगाई गई कौशल प्रदर्शिनी अवलोकन कराया गया, प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट को देखकर मंत्री श्री टेटवाल ने प्रशिक्षणार्थियों के उन्नत प्रयास की सराहना की साथ ही उनके द्वारा लिये जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में संवाद किया। तदोपरांत उनके द्वारा संस्था में संचालित विभिन्न व्यवसायों की कार्यशाला का निरीक्षण किया एवं उपस्थिति अधिकारियों से उनके द्वारा प्रदान किये जाने वाले प्रशिक्षण पद्धति की जानकारी प्राप्त की। संस्था प्राचार्य श्री ए के डागौर द्वारा मंत्री श्री गौतम टेटवाल को बतलाया गया कि संस्था में वर्तमान में 18 व्यवसायों में 948 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है, जिसमें पूर्व में उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षणार्थी देश के विभिन्न राज्यों में प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे है। वर्तमान में संस्था में प्रवेश की कार्यवाही संचालित है जिसमें आवेदक रजिस्ट्रेशन कराकर प्रवेश ले सकते है।
मंत्री श्री टेटवाल, द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधन करते हुए कहा कि बुंदेलखण्ड क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप नवीन व्यवसाय प्रारंभ करने एवं वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया जाये। संस्था में कम अवधि के प्रशिक्षण प्रोग्राम चला कर उनमें प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसरों को निर्मित करें तथा वर्तमान शासन की महत्वकांक्षा के अनुरूप बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वरोजगार प्राप्त करने हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यकम संचालित किये जाने के निर्देश दिये। उनके द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया, संस्था के कोपा व्यवसाय में अध्ययनरत दिव्यांक प्रशिक्षणार्थी निक्की साहू का उत्साहवर्धन करते हुए उसे दिये गये प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा की। टर्नर व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सीएनसी मशीन पर तैयार किये गये स्टील के मोमोन्टों को श्री ए के डागौर, प्राचार्य एवं श्री आर के दुबे, प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा मंत्री, विधायक को सौपें गयें।
इस अवसर पर विधायक जैन ने बताया कि आईटीआई में कामकाजी महिलाओं को उनके कामों से संबंधित हमने एक प्रशिक्षण दिलाया था जिसमें वाशिंग मशीन का संचालन डिशवॉशर का संचालन रेफ्रिजरेटर माइक्रोवेव सहित अन्य उपकरणों को चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी । इस ट्रेनिंग के पश्चात हमारी उन्ही बहनों को मिलने वाली तनख्वाह में डेढ़ गुना की बढ़ोतरी हुई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत परिसर में पौधारोपण भी किया गया ।
इस अवसर पर, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, मनीष चौबे, अमित बैसाखिया, प्रासुख जैन, नितिन सोनी, अंशुल परिहार, जय सोनी, राहुल वैद्य श्रीमती अंगूरी ठाकुर जिला रोजगार अधिकारी जिला सागर, श्री प्रमेन्द्र शर्मा सहायक संचालक, समस्त प्रशिक्षण अधिकारी/कर्मचारी, प्रशिक्षणार्थी, एवं एनसीसी कैडेट उपस्थित रहें। सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें