SAGAR: संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलों का निरीक्षण : सहायक शिक्षक को छोड़ प्राचार्य से लेकर चपरासी तक गैरहाजिर : गेट पर खड़े थे 100 बच्चे

SAGAR: संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलों का निरीक्षण :  सहायक शिक्षक को छोड़ प्राचार्य से लेकर चपरासी तक गैरहाजिर : गेट पर खड़े थे 100 बच्चे


तीनबत्ती न्यूज : 18 जुलाई ,2025

सागर : संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मृत्युंजय कुमार के द्वारा रहली विकासखंड के छिरारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया  निरीक्षण गया जिसमें सहायक शिक्षक विज्ञान को छोड़ पूरा स्टाफ अनुपस्थित पाया गया, कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है।

यह भी पढ़ेSAGAR:छात्राओ से छेड़छाड़ का मामला : एक शिक्षक निलंबित : विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित चार अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस ▪️ स्कूलों में गुडटच बैडटच की जानकारी देने विशेष अभियान चलाएं, शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही : कलेक्टर

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आज संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी एवं कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर  शिक्षा विभाग सहित समस्त अन्य अधिकारियों के द्वारा विद्यालयों को निरीक्षण किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में संयुक्त संचालक श्री मृत्युंजय कुमार ने शुक्रवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिरारी का निरीक्षण प्रातः 10ः40 पर किया गया जिसमें एक मात्र सहायक शिक्षक विज्ञान उपस्थित थी।  प्राचार्य सहित शेष शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक भृत्य सहित  समस्त स्टाफ अनुपस्थित था। विद्यालय के गेट पर 100 से अधिक विद्यार्थी विद्यालय खुलने का इंतजार कर रहे थे । 

यह भी पढ़ेSAGAR: स्कूलों का निरीक्षण जारी : दो स्कूलों के डेढ़ दर्जन शिक्षक मिले गैरहाजिर: निलंबन, वेतन वृद्धि रोकने और सेवा समाप्ति की कार्यवाहीं


उन्होंने बताया कि प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। श्री मृत्युंजय कुमार ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैराना एवं छपरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। खैराना विद्यालय में प्राचार्य सहित सभी स्टाफ मौजूद था एवं शैक्षणिक कार्य कराया जा रहा था । जबकि छपरा विद्यायल में प्राचार्य सहित सभी स्टाफ मौजूद था किंतु कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों ने बताया कि संस्कृत विषय को छोड़कर शेष पांच विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं के संबंध में जानकारी नही दी गई है । प्राचार्य को शाला के किसी भी शैक्षणिक अभिलेख की जानकारी नहीं थी। प्राचार्य को शाला में प्रवेशित छात्रों की जानकारी एवं प्रत्याशित प्रवेश की जानकारी भी नहीं है साथ ही पाठ्य पुस्तकों का वितरण न किया जाकर विद्यालय में स्टॉक मौजूद था । 

इसी प्रकार अनेक अनियमितताएं भी पाई गई प्राचार्य सहित सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए जार हैं। संयुक्त संचालक श्री कुमार ने बताया कि सभी तीनो उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का सत्र 2024-25 की के कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम था जिस पर संभाग कमिश्नर के द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

______

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 
 




 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें