SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित, बेसलाइन टेस्ट एवं पोर्टल अपडेट में लापरवाही: प्राचार्य को नोटिस

 SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित, बेसलाइन टेस्ट एवं पोर्टल अपडेट में लापरवाही: प्राचार्य को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज: 22 जुलाई ,2025

सागर :  संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी एवं कलेक्टर  संदीप जी.आर. के निर्देश पर विद्यालयों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सागर संभाग, श्री मृत्युंजय कुमार के मार्गदर्शन में लगातार निरीक्षण कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ेSAGAR: संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलों का निरीक्षण : सहायक शिक्षक को छोड़ प्राचार्य से लेकर चपरासी तक गैरहाजिर : गेट पर खड़े थे 100 बच्चे

इसी परिप्रेक्ष्य में आज सहायक संचालक श्रीमती अनीता कुमार एवं श्रीमती मनीषा एलेक्जेंडर द्वारा दो विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने दोपहर 12.20 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गिरवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त शिक्षक उपस्थित पाए गए, किंतु कक्षा 9वीं के ब्रिज कोर्स अंतर्गत आयोजित बेसलाइन टेस्ट की जानकारी विमर्श पोर्टल पर अद्यतन नहीं पाई गई। साथ ही विद्यालय में छात्र उपस्थिति भी अत्यंत कम रही। प्राचार्य को उपस्थिति सुधारने तथा विमर्श पोर्टल पर समस्त जानकारी यथाशीघ्र अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया। लापरवाही के चलते प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
___________

___________


इसी प्रकार, दोपहर 2.10 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसोरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक श्री कीर्ति शुक्ला बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस तत्काल जारी किया गया। विद्यालय में विमर्श पोर्टल 3.0 पर नामांकन की स्थिति की मैपिंग, बेसलाइन टेस्ट आयोजन, शिक्षकों की डेली डायरी लेखन, साइकिल वितरण विवरण एवं अन्य शासन की योजनाओं की जानकारी अद्यतन नहीं पाई गई। इसके अतिरिक्त, एक पेड़ माँ के नाम योजना के अंतर्गत पौधारोपण भी नहीं किया गया तथा शाला अभिलेख भी अद्यतन नहीं थे। इन सभी लापरवाहियों को लेकर प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़े: संयुक्त संचालक सागर ने किया स्कूलो का निरीक्षण: तीन स्कूलों में एक दर्जन से अधिक शिक्षक गैरहाजिर मिले

संयुक्त संचालक श्री मृत्युंजय कुमार ने बताया कि संभागीय कमिश्नर श्री अनिल सुचारी के निर्देशानुसार विद्यालयों का निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने समस्त शिक्षकों एवं प्राचार्यों से अपील की है कि वे समय पर विद्यालय पहुंचकर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ शासन की समस्त योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और संबंधित पोर्टल्स पर नियमित अद्यतन करें।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें