Sagar: गाय के हमले में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत: सींग लगा था पेट में

Sagar:  गाय के हमले में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत: सींग लगा था पेट में

                  

                प्रतीकात्मक फोटो

तीनबत्ती न्यूज: 31 जुलाई ,2025

सागर : शहर में आवारा पशुओं के हमले जानलेवा साबित हो रहे है। आवारा मवेशी सड़को पर घूम रहे है।  सागर शहर में डेयरी विस्थापन भी उतना कारगर साबित नहीं हो रहा है।  सागर शहर के राहतगढ़ बस स्टैंड के पास 27 जुलाई को आवारा गाय के हमले में घायल हुए 47 वर्षीय मजदूर सीताराम अहिरवार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीताराम वल्लभनगर वार्ड का निवासी था। गाय का सींग उसके पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रास्ते में खड़ी गाय ने मारा था सींग

सीताराम 27 जुलाई को शाम के समय राहतगढ़ बस स्टैंड के पास मस्जिद के सामने से गुजर रहा था। तभी एक गाय ने उस पर हमला कर दिया। गाय का सींग उसके पेट में लग गया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सीताराम को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सीताराम को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी तबीयत और बिगड़ गई। मोतीनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। शहर में आवारा मवेशियों से खतरा बढ़ता जा रहा है। 

गाय का मालिक अब तक अज्ञात 

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि सीताराम की मौत आवारा मवेशी के हमले से हुई है। मामले में जांच जारी है और गाय का मालिक कौन है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक गाय को आवारा बताया गया है।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें