नरसिंहपुर: वाटरफॉल में डूबने से तीन दोस्तो की मौत : स्कूल के बाद पिकनिक गए थे कक्षा 12वी के छात्र : अक्षत सोनी, तन्मय शर्मा और आश्विन जाट की मौत
तीनबत्ती न्यूज: 02 अगस्त ,2025
नरसिंहपुर : मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते नदी नालों में उफान है। वाटरफॉल और नदी किनारे के पर्यटन केंद्रों पर भीड़ उमड़ी है। इसी के साथ दुर्घटनाएं भी बढ़ी है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा नरसिंहपुर से सामने आया। यहां वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए तीन स्कूली छात्रों की नहाने के दौरान पानी की तेज धार में बह गए और डूबने के कारण उनकी मौत हो गई. यह हादसा नरसिंहपुर राजमार्ग के पास स्थित बिल्धा हाथी नाला वाटरफॉल में हुआ। मंत्री प्रहलाद पटेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
__________
वीडियो देखने क्लिक करे : नरसिंहपुर: वाटरफॉल में डूबने से तीन दोस्तो की मौत
___________
तीनों छात्र स्कूल के बाद घूमने निकले थे। ये देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। तलाश करने पर हाथी नाला के पास उनकी बाइक और कपड़े मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रेस्क्यू टीम ने सर्चिग शुरू की और तीनों के शव पानी से निकाले गए। छात्रों की पहचान तनमय शर्मा, अश्विन जाट और अक्षत सोनी के रूप में हुई है। तनमय संस्कार सिटी का रहने वाला था।
हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान तन्मय शर्मा पिता तरुण शर्मा, निवासी संस्कार सिटी, अश्विन जाट पिता भगवत जाट, निवासी धुवघट और अक्षत सोनी पिता अखिलेश सोनी, निवासी गोकुल नगर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तन्मय चावरा विद्यापीठ में कक्षा 12वीं का छात्र था, जबकि अश्विन और अक्षत उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं में पढ़ते थे। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के मुताबिक स्कूल में एक कार्यक्रम के चलते बच्चों की छुट्टी रखी गई थी।
मंत्री प्रहलाद पटेल ने जताया शोक
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए लिखा : मेरी विधानसभा में गत दिवस बिल्धा वॉटरफॉल में डूबने से तीन नौजवानों-चावरा विद्यापीठ के छात्र तन्मय पुत्र तरुण शर्मा पटवारी(निवासी संस्कार सिटी नरसिंहपुर), उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र अश्विन पुत्र भगवत जाट (निवासी धुवघट) और इसी स्कूल के छात्र अक्षत पुत्र अखिलेश सोनी (निवासी गोकुल नगर) की दु:खद मृत्यु की घटना झकझोर देने वाली है।ईश्वर परिजनों को इस गहन कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान दे।
______




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें