जन्माष्टमी : 17 अगस्त को होगी भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता ▪️विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा आयोजित स्पर्धा में विजेता टीम को मिलेगा ₹35 हजार का इनाम

जन्माष्टमी : 17 अगस्त को होगी भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता 

▪️विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा आयोजित स्पर्धा में विजेता टीम को मिलेगा ₹35 हजार का इनाम 


तीनबत्ती न्यूज: 14 अगस्त ,2025

सागर। प्रतिवर्षानुसार इस बार भी जन्माष्टमी के अवसर पर विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा 17 अगस्त को भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम नगर के तीन बत्ती स्थित मिनिस्पल स्कूल के बाहर संपन्न होगा। विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ₹35,000 की नकद राशि प्रदान की जाएगी।


विधायक जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता विगत 16 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है और सागर शहर में जन्माष्टमी के प्रमुख आकर्षणों में से एक बन चुकी है। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में पारंपरिक खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाना और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना है।प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक टीमों के लिए आवेदन पत्र विधायक कार्यालय से उपलब्ध होंगे तथा निर्धारित तिथि तक पंजीकरण कराया जा सकेगा।


आगामी आयोजन की तैयारी को लेकर विधायक जैन ने मिनिस्पल स्कूल में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की । जिसमें प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, पूर्व निगम अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पाठक, जिला उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुरैया, मंडल अध्यक्ष श्री अमित बैसाखिया, नीरज यादव, प्रासुख जैन, नितिन सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

नगर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेने आती हैं और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस वर्ष भी आयोजन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।



__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें