सागर में युवक की हत्या : हमले में भाई हुआ घायल : घटना का लाइव वीडियो आया सामने

सागर में युवक की हत्या : हमले में भाई हुआ घायल : घटना का लाइव वीडियो आया सामने


तीनबत्ती न्यूज: 10 अगस्त, 2025

सागर: मध्यप्रदेश के सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के करीला में शनिवार रात पुराने विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीं झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचा मृतक का छोटा भाई गंभीर है । जिसे इलाज के लिए बुंदेलखंड कॉलेज में भर्ती कराया है।  मारपीट का एक वीडियो भी मौके का सामने आया है। जिसमें चार पांच व्यक्ति युवक को रॉड,डंडों से मारपीट कर रहे है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है कुछ युवकों को हिरासत में लिया है।

___________

मर्डर का लाइव वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में एक युवक की हत्या : हमले में भाई घायल : मर्डर का वीडियो आया सामने

___________

घटना कल शिवार की रात करीब 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मृतक मोहल्ले के मंदिर के बाहर बैठा था। इसी दौरान उसकी आरोपियों से बहस हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि चार-पांच लोगों ने कैंची, लोहे की रॉड और लाठियों से उस पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट और पेट व सीने के बीच में कैंची लगने से हुए घाव के कारण युवक की मौत हो गई। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस के अनुसार करीला निवासी 35 वर्षीय अरविंद अहिरवार पिता पुरुषोत्तम अहिरवार घर के पास मंदिर के बाहर बैठा था। उसका अपने ही मोहल्ले में रहने वाले रिश्तेदारों से किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोपियों ने एकजुट होकर अरविंद पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी। वहीं मृतक का छोटा भाई 22 वर्षीय साहब अहिरवार गंभीर रूप से घायल हुआ है।


मृतक व आरोपी आपस में रिश्तेदार

थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में हत्या की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है। मृतक व आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। रात करीब 8 बजे मोहल्ले के मंदिर के बाहर वाद-विवाद हुआ और इसी बीच अरविंद की हत्या कर दी गई। पुलिस ने पांच संदिग्धों को राउंडअप किया है, जिनसे वारदात के संबंध में पूछताछ चल रही है

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें