श्री गुरू सिंघ सभा सागर के सतेंद्र सिंह होरा बने अध्यक्ष : देवेन्द्र पाल सिंह चावला बने जनरल सेकेट्री

श्री गुरू सिंघ सभा सागर के सतेंद्र सिंह होरा बने अध्यक्ष : देवेन्द्र पाल सिंह चावला बने जनरल सेकेट्री

तीनबत्ती न्यूज : 13 अगस्त ,2025

सागर। गुरु सिंघ सभा ट्रस्ट चुनाव के बाद ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरू सिंघ सभा का नया अध्यक्ष सतिंदर सिंह होरा को दुबारा चुना गया है। इसमें देवेंद्र पाल सिंह चावला  जनरल सेकेट्री बनाए गए है। खंडा पैनल की बैठक में यह निर्णय हुआ। जिसकी गोविंदर सिंह दुग्गल निर्वाचन अधिकारी ,श्री गुरुसिंघ सभा सागर  ने इसकी घोषणा की बैठक में प्रधान के साथ ही पूरी वर्किंग कमेटी का भी गठन किया गया है। गुरु सिंघ सभा के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी रही है। 

यह रही श्री गुरू सिंघ सभा सागर

निर्वाचन अधिकारि श्री गुरू सिंघ समा सागर भगवानगंज सागर के अनुसार आज 13.अगस्त.2025 को श्रीगुरू सिंघ सभा सागर के चुनाव में विजयी खण्डा पेनल के सदस्यों की मीटिंग हुई।  जिसमें सर्वसम्मति से सतेन्द्र सिंह होरा को अध्यक्ष चुना गया। प्रस्ताव कुलदीप सिंह भाटिया ने दिया समस्त सदस्यों ने समर्थन दिया उपरान्त वर्किंग कमेटी के सदस्य घोषित हुये जो कि निम्नानुसार हैं :-

अध्यक्ष (मुख्य सेवादार) स. सतिन्दर सिंह होरा

मीत प्रधान श्रीमति हरविन्दर कौर छावड़ा, मीत प्रधान स. कुलदीप सिंह भाटिया (सरदार सुरजीत सिंह भाटिया) ,जनरल सेकेट्री स. दविन्दर पाल सिंह चावला, सेकेट्री स. दविन्दर सिंह अजमानी, केशियर श्रीमति हरविन्दर कौर गांधी,  स्टोर एवं स्कूल मैंनेजर   (गुरु नानक माध्यमिक विद्यालय भगवानगंज)इन्दरपाल सिंह होरा है। 


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें