पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई क्षेत्र में अतिवर्षा से फसलें बर्बाद होने का विषय उठाया : सीएम से फसलों के सर्वे और राहत राशि तय करने का आग्रह किया
तीनबत्ती न्यूज: 04 अगस्त ,2025
सागर। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में हुई अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों का विषय मध्यप्रदेश विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के शून्यकाल में पुरजोर तरीके से उठाया है। उन्होंने सदन में उपस्थित मुख्यमंत्री डा श्री मोहन यादव जी से आग्रह किया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगातार हुई ज्यादा बारिश से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराने के आदेश दें और सर्वे अनुसार मुआवजा और राहत राशि देने का निर्णय लें।
शून्य काल में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की खुरई व मालथौन तहसीलों में विगत 15 दिवसों में हुई अतिवर्षा से किसानों की सोयाबीन, उड़द व मक्का की फसलों को अत्यधिक नुकसान पहुंचा है। इन दिनों हुई बारिश से सोयाबीन सहित अन्य खरीफ फसलें अधिकांश क्षेत्रों में चौपट हो गई है जिस कारण किसानों सहित उनके परिवारों में गंभीर चिंता व्याप्त हो गई है। मेरे द्वारा जिला प्रशासन सागर एवं मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, मंत्रालय भोपाल को दिनांक 29 जुलाई 2025 द्वारा पत्र लिखकर अतिवर्षा से फसलों को हुए नुकसान से उपज होने की संभावना नगण्य होने से अवगत कराते हुए सोयाबीन व खरीफ फसलों को पहुंची क्षति का आंकलन कराने व क्षति का मुआवजा देने हेतु सरकार से आग्रह किया है।पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सदन में कहा कि इसमें सर्वे के अनुसार जहां पर नुकसान हुआ है, तो उसमें राहत राशि किसानों को सरकार की तरफ से मिले, ऐसा आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह है। किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है। अगर सर्वे के आदेश माननीय मुख्यमंत्री जी कर देंगे, तो किसानों को संतोष होगा, जो भी सर्वे में आएगा, उसके आधार पर जो राहत राशि मुख्यमंत्री जी स्वीकृत करेंगे, वह राहत राशि किसानों को मिल सकेगी।
29 जुलाई को मुख्य सचिव को पत्र भेज कर बताया
ज्ञातव्य हो कि पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन,भोपाल को गत 29 जुलाई को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र खुरई अन्तर्गत तहसील खुरई एवं मालथौन के कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया है कि 10-15 दिनों से लगातार अतिवर्षा होने से सोयाबीन व खरीब की अन्य फसलों का अत्यधिक नुकसान हो गया है। जिस कारण उपज होने की संभावना क्षीण हो चुकी है। किसानों द्वारा अपनी खरीब फसलों का सर्वे कराये जाने हेतु जगह-जगह मांग की जा रही है। किसानों द्वारा नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा देने एवं फसल बीमा की सुविधा का लाभ प्राप्त हो इस हेतु भी प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया है। पत्र में कहा गया है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कृषकों को सोयाबीन व अन्य खरीब फसलों के नुकसान का सर्वें कराये जाने हेतु शीघ्र कार्यवाही करने व नियमानुसार मुआवजा दिलाने एवं फसल बीमा का लाभ प्राप्त हो इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करें ।
______



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें