सागर जोन की आई जी हिमानी खन्ना “विशिष्ट सेवा” हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

सागर जोन की आई जी हिमानी खन्ना “विशिष्ट सेवा” हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित


तीनबत्ती न्यूज: 15 अगस्त ,2025

सागर। सागर पुलिस और समूचे सागर जोन के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि सागर जोन की पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना को विशिष्ट सेवा के लिए भारत सरकार के सर्वोच्च पुलिस सम्मान “राष्ट्रपति पुलिस पदक” से सम्मानित किया गया।आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय समारोह में, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना को यह प्रतिष्ठित पदक लगाकर सम्मानित किया।




ऐसा है हिमानी खन्ना का कैरियर 

श्रीमती हिमानी खन्ना, 2006 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस में पुलिस मुख्यालय सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है और पुलिस अधीक्षक (SP), उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) एवं पुलिस महानिरीक्षक (IG) के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया है। उनकी सेवा अवधि के दौरान नेतृत्व क्षमता, अदम्य साहस, अनुशासन और जनता के प्रति संवेदनशीलता का अद्भुत संगम देखने को मिला है। उनके नेतृत्व में पुलिस बल ने अपराध नियंत्रण, महिला एवं बाल सुरक्षा, तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता और जनसंपर्क में कई उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित की हैं।

सभी ने दी बधाई

इस उपलब्धि पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, मित्रों एवं परिजनों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।साथ ही, उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) सागर-छतरपुर, सागर जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह और निवाड़ी के सभी पुलिस अधीक्षक (SP) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Addl. SP) सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और इसे सागर जोन के लिए गर्व का क्षण बताया। सागर पुलिस परिवार को उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है और यह सम्मान सभी पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणादायक है।


__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें