फैमिली स्टार जय यादव इस साल चार भाषाओं की फ़िल्मों में, दर्शकों को मिलेगा नया अनुभव

फैमिली स्टार जय यादव इस साल चार भाषाओं की फ़िल्मों में, दर्शकों को मिलेगा नया अनुभव


तीनबत्ती न्यूज: 27 अगस्त ,2025

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और दर्शकों के बीच फ़ैमिली स्टार के नाम से मशहूर जय यादव इस साल 2025 में चार अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में अभिनय करते नज़र आएंगे। इनमें हिंदी, मराठी, बुंदेली और भोजपुरी भाषाएं शामिल हैं। फिल्म इंडस्ट्री में जय यादव की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। खासकर भोजपुरी दर्शकों के बीच उनकी गहरी पकड़ है। यही कारण है कि अब वे अलग-अलग भाषाओं के सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाने जा रहे हैं।

चार भाषाओं की बड़ी फ़िल्में

जय यादव की आने वाली फिल्मों की सूची काफ़ी रोचक है— हिंदी फिल्म : कर्मा (The Circle of Life),मराठी फिल्म : ऐक ना,बुंदेली फिल्म : गाइड (एक अनकही प्रेम कहानी) भोजपुरी फिल्में : कुश्ती, मोटकी पतरकी बहु, माई न समझे मेहररुवो न माने, परिवार और सुंदरी 2

इन सभी फिल्मों को बड़े पैमाने पर शूट किया जा रहा है। फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों ने मेकिंग और प्रोडक्शन वैल्यू पर विशेष ध्यान दिया है ताकि दर्शकों को बेहतरीन अनुभव मिल सके।



भोजपुरी से है सबसे ज़्यादा लगाव

 हालांकि जय यादव ने हिंदी, मराठी और बुंदेली फिल्मों में भी हाथ आजमाया है, लेकिन उनका दिल हमेशा भोजपुरी फिल्मों से जुड़ा रहता है। इस पर वे कहते हैं—“मेरी मातृभाषा भोजपुरी है और इस इंडस्ट्री ने मुझे पहचान दी है। दर्शकों ने मेरी भोजपुरी फिल्मों को जितना प्यार दिया है, मुझे विश्वास है कि वही प्यार और अपनापन मुझे हिंदी, मराठी और बुंदेली फिल्मों में भी मिलेगा।”

आगे भी कई प्रोजेक्ट्स लाइन अप

 जय यादव ने खुलासा किया कि आने वाले समय में भी वे सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि हिंदी, मराठी और बुंदेली में भी कई और फिल्मों की शूटिंग करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स पर काम साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है।

दर्शकों में उत्साह

 दर्शकों के बीच जय यादव की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। मनोरंजन जगत से जुड़े जानकारों का कहना है कि जय यादव का यह मल्टीलैंग्वेज प्रयोग न सिर्फ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा बल्कि क्षेत्रीय सिनेमा को भी नई पहचान दिलाएगा।


________________

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें