SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण और शिक्षकों का गैरहाजिर मिलना जारी : एक स्कूल में 10 शिक्षक मिले अनुपस्थित
तीनबत्ती न्यूज: 08 अगस्त 2025
सागर : सागर जिले में सरकारी स्कूलों का लगातार निरीक्षण हो रहा है। इसके साथ ही स्कूलों से शिक्षकों का गैर हाजिर रहना भी बना है। गैरहाजिर शिक्षकों का आंकड़ा 100 के पास होने वाला है। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन के द्वारा लगातार विद्यालय का निरीक्षण जारी है। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में 10 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए अनुपस्थित शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने एवं एक दिन का वेतन काटने की निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़े: SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : 21 शिक्षक मिले गैरहाजिर : वेतन वृद्धि एवं वेतन काटने की निर्देश
सांदीपनी विद्यालय में मिले गैरहाजिर शिक्षक
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने सांदीपनि विद्यालय बांदरी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए की 15 अगस्त तक कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार नए भवन में कक्षाएं संचालित करें जिससे कि शिक्षण कार्य विधिवत संचालित हो सके। उन्होंने पाली रैयतवाड़ी हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया जहां माध्यमिक शिक्षक श्रीमती शाहीन एजाज सहित सहित समस्त शिक्षक मौजूद थे एवं शिक्षण कार्य करते पाए गए। शास. उमावि. रजवांस के नरीक्षण के दौरान कुल 26 शिक्षकों में से 10 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए साथ ही 7 अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।
रजवांस में मिले गैरहाजिर शिक्षक
शास. उमावि. रजवांस में संजीव कुमार जैन, भारती कबीर पंथी, रामनरेश सिंह ठाकुर, ब्रजेश कुमार प्रजापति, सुभाष जैन, प्रतिभा राजपूत, सुनीता अहिरवार, शशिकांत पाठक, प्रहलाद अहिरवार, रामकुंअर नामदेव अनुपस्थित पाए गए।
______




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें