Sagar : लापता किसान की हत्या : किसान की पुलिया के पास मिली लाश

Sagar : लापता किसान की हत्या : किसान की पुलिया के पास मिली लाश


तीनबत्ती न्यूज: 06 अगस्त ,2025

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के अकला गांव में एक लापता किसान का मर्डर कर दिया गया। उसका शव बुधवार सुबह सड़क किनारे पुलिया के पास खून से लथपथ हालत में मिला। किसान के गले और चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

रात से था लापता किसान

अकला गांव का रहने वाला 45 वर्षीय किसान हल्ले लोधी मंगलवार शाम को खेतों में फसल पर दवाई डालने गया था। वह रात को घर लौटा जरूर, लेकिन इसके बाद बिना बताए कहीं चला गया। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, मगर कोई सुराग नहीं मिला।

बुधवार सुबह गांव के पास अकला-खैरा मार्ग पर पुलिया के पास ग्रामीणों को एक शव दिखाई दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान हल्ले लोधी के रूप में की गई। शव के पास ही उसकी बाइक भी खड़ी थी। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि कुल्हाड़ी से वार कर किसान का मदर कर दिया गया । पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और सबूत जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

मृतक के भाई अमर सिंह लोधी का कहना है कि हल्ले लोधी का किसी से कोई झगड़ा नहीं था। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किसने और क्यों मर्डर कर दिया गया। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि धारदार हथियार से हमला किया गया है। हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें