SAGAR: स्कूल बस टकराई कोतवाली की सीढ़ियों से : बड़ा हादसा टला: स्कूल बस का फिटनेस किया गया निरस्त

SAGAR: स्कूल बस टकराई कोतवाली की सीढ़ियों से : बड़ा हादसा टला: स्कूल बस का फिटनेस किया गया निरस्त


तीनबत्ती न्यूज: 06 अगस्त ,2025
सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए  दिल्ली पब्लिक स्कूल नरसिंहपुर रोड मकरोनिया के नाम पर रजिस्टर्ड स्कूल वाहन क्रमांक एमपी15पीए0485 के दुर्घटना ग्रस्त होने पर बस के फिटनेस प्रमाण पत्र को निरस्त करने के निर्देश क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को दिए। कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने उक्त स्कूल बस का फिटनेस प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया।
_________

_______


यह थी घटना

सागर शहर में बुधवार सुबह ज्ञानसागर कॉलेज की बस के ब्रेक फेल हो गए। बड़े बाजार की ओर से तीनबत्ती आते वक्त बस अनियंत्रित होकर कोतवाली थाने की सीढ़ियों से टकरा गई। हादसे में बस में सवार एक छात्रा और एक शिक्षिका को चोट आई है। बस में करीब 25 छात्र-छात्राएं सवार थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना सुबह की हुई। एमपी 15 पीए 0485 नंबर की बस छात्रों को लेकर आ रही थी। जब बस बड़े बाजार से तीनबत्ती की ओर उतार पर पहुंची, तभी ब्रेक अचानक फेल हो गए। ड्राइवर ने बस को संभालने की कोशिश की लेकिन वह अनियंत्रित हो गई और सीधे कोतवाली थाने की सीढ़ियों से जा टकराई।




क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 06.08.2025 को दिल्ली पब्लिक स्कूल की स्कूल बस शहरी क्षेत्र में स्कूली बच्चों को स्कूल ले जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। उक्त बस को मरम्मत के बिना संचालित किया जा सकना संभव नहीं है। मोटरयान अधिनियम 1988 के अनुसरण में फिटनेस प्रमाण पत्र ऐसे समय तक के लिए रद्द किया गया है जब तक की बस की मरम्मत न हो जाये और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा यांत्रिकी दृष्टि से फिट न मान्य कर लिया जाये। उन्होंने बताया कि कि इस बस के संबंध में रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र और प्रदान किया गया कोई अनुज्ञापत्र भी उस समय तक निलंबित समझा जायेगा जब तक कि नवीन फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर लिया जाता है।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें