Sagar: अलग अलग मामलों में दो लग्जरी वाहनों से दो लाख की अवैध शराब जब्त
तीनबत्ती न्यूज: 24 अगस्त ,2025
सागर: जिले में पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में नशे के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है।
बीना के आगासौद में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धंसरा के एक खलिहान में सफेद रंग की स्कार्पियो कार क्रमांक एम.पी. 04 टी.ए. 2957 खड़ी हहै। जिसमें अवैध शराब रखी गई है। सूचना पर थाना प्रभारी आगासौद नितिन पाल के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल मौके पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान कार से अलग-अलग ब्रांड की कुल 153 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (17 पेटियाँ) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,50,660/- है। साथ ही वाहन स्कार्पियो जिसकी कीमत लगभग ₹2,50,000/- आंकी गई, कुल मिलाकर ₹4,00,660/- (चार लाख साठ हजार छह सौ रुपये) का माल जप्त किया गया।
मौके पर आरोपी न मिलने से कार एवं शराब को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार जाटव, प्रआर सुशील सिंह चौहान, प्रआर- रमानीवास शुक्ला, आर- नीरज राठौर, आर रोहित विश्वकर्मा एवं आर गजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
होंडा सेंट्रो कार से शराब जब्त
मोतीनगर थाना क्षेत्र में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर रजौआ रोड, बालाजी मंदिर के आगे घेराबंदी की गई। कुछ समय बाद संदिग्ध कार क्रमांक एमपी 04 एचसी 5543 (होंडा सेन्ट्रो) आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर कार सवार भागने लगे, जिनमें से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जबकि कार में बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अंकित पिता मुकेश जैन, उम्र 31 वर्ष, निवासी चंपाबाग सागर बताया। समक्ष गवाहन कार की तलाशी लेने पर डिक्की से 07 कार्टून में 350 पाव (63 लीटर) देशी मसाला शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹35,000/- आंकी गई। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त कार की कीमत लगभग ₹1,00,000/- है। कुल मिलाकर ₹1,35,000/- की संपत्ति जप्त की गई। आरोपी से शराब रखने एवं परिवहन का लाइसेंस मांगा गया, जो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मौके से अवैध शराब एवं कार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना मोतीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर,प्रआर राजेश लोधी, प्रआर वीरेन्द्र शर्मा, प्रआर नदीम शेख,आर अखिलेश कुशवाहा. आर सत्येन्द्र सिंह, आर संजय जोनवार की भूमिका सराहनीय रही।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें