डायल 100 अब बनी डायल 112 : आईजी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना : सागर जिले में 36 हुई वाहनों की संख्या
तीनबत्ती न्यूज: 03 सितम्बर,2025
सागर: सागर जिले में डायल–112 आपातकालीन पुलिस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्रीमती हिमानी खन्ना, उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज सागर सुनील कुमार पांडे एवं पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल उपस्थित रहे। डायल–112 सेवा को डायल–100 से अधिक व्यापक और आधुनिक बनाते हुए नागरिकों को त्वरित एवं एकीकृत आपातकालीन सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है।
___________
वीडियो देखने क्लिक करे
डायल 100 अब बनी #डायल112: सागर जिले में 36 वाहनों का लोकार्पण
____________
ये है डायल–112 सेवा की खासियत
▪️ सभी आपात सेवाएँ एक ही नंबर पर – पुलिस, एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की सहायता अब डायल–112 पर कॉल करने से प्राप्त होगी।
▪️आधुनिक एफ.आर.व्ही. वाहन – वाहनों में डैशबोर्ड कैमरा (अंदर एवं बाहर रिकॉर्डिंग हेतु) और बॉडी वॉर्न कैमरा उपलब्ध कराए गए हैं।
▪️फेस रिकग्निशन आधारित एम डी टी– ड्यूटी स्टाफ की उपस्थिति फेस लॉगिन से होगी तथा घटनाओं की पूरी कार्यवाही स्वतः रिकॉर्ड होगी।
▪️जीपीएस मॉनीटरिंग – सभी एफ.आर.व्ही. वाहनों की लोकेशन भोपाल स्थित स्टेट कमांड सेंटर में निरंतर ट्रैक होगी।
▪️ घायलों हेतु स्ट्रेचर व्यवस्था – नये वाहनों में स्ट्रेचर व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है ताकि घायल व्यक्तियों को तुरंत ले जाया जा सके।
▪️इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर अपग्रेड – भोपाल स्थित कमांड सेंटर को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है।
सागर जिले में 36 frv वाहन हुए
सागर जिले में 26 एफ.आर.व्ही. वाहन थे। जिन्हें बढ़ाकर अब 36 वाहन कर दिया गया है। क्षेत्रानुसार वाहन व्यवस्था – ग्रामीण क्षेत्रों हेतु बोलेरो नियो तथा शहरी क्षेत्रों हेतु स्कॉर्पियो-एन वाहन प्रदान किए गए हैं।
आपात व्यवस्था में आयेगा बदला
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, श्रीमती हिमानी खन्ना ने कहा कि डायल–112 सेवा प्रदेश में आपात सहायता की रीढ़ बनेगी। इसका उद्देश्य है कि हर नागरिक को समय पर, सुरक्षित और पारदर्शी मदद मिल सके। उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज सुनील कुमार पांडे ने कहा कि “इस सेवा से पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी सभी आपातकालीन सेवाएँ एक ही नंबर से उपलब्ध होंगी। इससे समय की बचत होगी और जीवनरक्षा की संभावना बढ़ेगी।पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल ने कहा कि सागर जिले में 26 से बढ़ाकर 36 एफ.आर.व्ही. वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इससे ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में तेज़ और प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित हो सकेगी।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक रेडियो श्री सुरेश कुमार मर्सकोले, रक्षित निरीक्षक सागर श्री नीतेश वायकर डायल–112 में ड्यूटी करने वाला स्टाफ एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें