हरसिद्धि माई रानगिर में 410 किलो के पीतल से बने दो शेर अर्पित किए पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने

हरसिद्धि माई रानगिर में 410 किलो के पीतल से बने दो शेर अर्पित किए पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने


तीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर, 2025
सागर: मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के प्रसिद्ध देवी तीर्थ रानगिर में माता हरसिद्धि मंदिर के दिव्य दरबार में नवरात्रि पर पीतल से बने दो शेर को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने अर्पित किए पूरे विधि विधान से इनको विराजित किया गया है। नवरात्रि पर माई के दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। 


बड़े पैमाने पर सौंदर्यकरण

सिद्ध तीर्थ हरसिद्धि माई रानगिर मे शक्ति की उपासना के पावन नवरात्रि पर्व पर बड़े पैमाने पर सौंदर्यकरण निर्माणकार्यों और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक गोपाल भार्गव द्वारा कराया जा रहा है। एक बड़े धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में यह स्थान स्थापित हो चुका है। 


वैष्णोदेवी मंदिर की तरह विराजे शेर 

पूर्व मंत्री भार्गव ने कल शनिवार को  सिद्ध तीर्थ माँ हरसिद्धि के दिव्य दरबार में 410 किलोग्राम शुद्ध पीतल से निर्मित दो भव्य शेर पूरे विधि-विधान से पूजन कर माता को अर्पित किए। 
इस शेरों को शुद्ध पीतल से बनाया गया है। पीतल नगरी मुरादाबाद से इनको बनवाया गया है। प्रसिद्ध मंदिर वैष्णो देवी में विराजे शेर की भांति इनको बनवाया गया है। 
पूर्व मंत्री ने कहा कि ये शेर अब माँ के द्वार पर विराजमान होकर देवी दरबार की दिव्यता, भव्यता और आस्था की गरिमा को और भी बढ़ाएँगे।


मुख्य द्वार चौड़ा होने से श्रद्धालुओं को सुविधा

मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यों की श्रृंखला अंतर्गत गर्भगृह के द्वार का चौड़ीकरण एवं इटालियन ग्रेनाइट द्वारा सौंदर्यीकरण किया गया है।पूर्व की व्यवस्था में जहाँ एक समय में केवल एक श्रद्धालु ही देवी माँ के दर्शन कर पाता था, वहीं अब द्वार चौड़ा होने से एक साथ चार-पाँच श्रद्धालु माता रानी के दर्शन कर पाएंगे।



गर्भगृह एवं मंदिर की दीवारों पर इटालियन मार्बल व ग्रेनाइट का कार्य होने से मंदिर की सुंदरता और भी भव्य हो उठी है। साथ ही मठ के ऊपर चाँदी का आवरण अत्यंत आकर्षक व शोभायमान हो रहा है। इन नए परिवर्तनों से देवी प्रतिमा और गर्भगृह दिव्य एवं अलौकिक आभा से आलोकित हो उठे हैं।
उन्होंने बताया कि साथ ही, रानगिर में देहार नदी पर झूला पुल का निर्माण कार्य भी तीव्र गति से प्रगति पर है।जो शीघ्र ही श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों के लिए सुविधा प्रदान करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें