Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण : एक भी छात्र नहीं मिला स्कूल में , छात्रों की उपस्थिति का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला: साईंस के प्रैक्टिकल का कोई लेखाजोखा नहीं

SAGAR: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण : एक भी छात्र नहीं मिला स्कूल में , छात्रों की उपस्थिति का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला: साईंस के प्रैक्टिकल का कोई लेखाजोखा नहीं

तीनबत्ती न्यूज: 27   सितम्बर 2025 
सागर : सागर जिले में सरकारी स्कूलों के बुरे हाल है। पिछले दो महीने से चल रहे निरीक्षण में  लगभग एक सैकड़ा शिक्षक गैर जुल्हाजिर मिले। तो कही स्कूल बंद मिली। छात्र बाहर खड़े मिले। अधिकांश स्कूलों में शासन की गाइड लाइन के मुताबिक पढ़ाई लिखाई का शेड्यूल नहीं मिला। तो कही पर स्कूली किताबें को कबाड़े में बेच दिया गया। ताजा निरीक्षण में तो स्कूल में विद्यार्थी ही नहीं मिले। 

एक भी विद्यार्थी नहीं मिला स्कूल में

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसाहरी विकासखंड खुरई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान संस्था में एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं पाया गया अर्थात निर्धारित समय से पूर्व विद्यार्थियों को विद्यालय से छोड़ा गया. विद्यार्थियों के संस्था में न मिलने के कारण उनके शैक्षणिक स्तर का परीक्षण नहीं किया जा सका. संस्था प्राचार्य ने अवगत कराया कि संस्था में कक्षा नवमी से 12वीं तक कुल 269 विद्यार्थी दर्ज हैं लेकिन आज संस्था में कितने विद्यार्थी उपस्थित हुए मुझे जानकारी नहीं.यह पूछने पर कि कल और परसों कितने विद्यार्थी संस्था में उपस्थित हुए थे इस पर भी उन्होंने कोई सकारात्मक उत्तर नहीं दिया. इस संबंध में जब उनसे संधारित किए गए अभिलेख उपलब्ध कराने की बात की गई तो उन्होंने अवगत कराया कि ऐसा कोई अभिलेख संधारित नहीं किया जाता है. 

शिक्षकों की दैनिक दैनिन्दिनी संधारित नहीं

संस्था में उपस्थित 10 नियमित शिक्षकों में से दैनिक दैनिन्दिनी अवलोकन हेतु मंगाए जाने पर मात्र पांच ने ही प्रस्तुत की जो मात्र 8-10 दिनों की ही लिखी गई थी अर्थात सत्र प्रारंभ से आज दिनांक तक संधारित नहीं पाई गई.
एक शिक्षक को छोड़कर किसी ने भी पाठ्यक्रम को इकाई बार समय अनुसार विभाजित नहीं किया अतः किसी भी तरह की पाठ योजना ही नहीं बनाई गई.किसी भी तरह की संस्था में शिक्षण सामग्री भी तैयार नहीं की जाती है.

त्रैमासिक परीक्षा नहीं हुआ परिणाम तैयार : शासन के निर्देशों का जमकर उल्लंघन

दिनांक 16 सितंबर से पूर्व त्रैमासिक परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाना था जिसे तैयार नहीं पाया गया. मात्र कक्षा 12वीं का त्रैमासिक परीक्षा पंजी अवलोकिता कराई गई. इसी कारण दिनांक 16 सितंबर 2025 को शासन द्वारा निर्देशित पालक शिक्षक बैठक का आयोजन भी नहीं किया गया.अभिलेख मांगने पर प्राचार्य ने असमर्थता व्यक्त की. बेसलाइन टेस्ट के उपरांत किस प्रकार ब्रिज कोर्स की कक्षाएं संचालित की गई प्राचार्य सहित शिक्षकों को न तो कोई जानकारी थी और न ही किसी प्रकार का अभिलेख संधारित पाया गया.
शासन के निर्देशानुसार पृथक पृथक कक्षाएं विभाजित कर संचालित नहीं की गई. तात्पर्य यह है कि होशियार और कमजोर विद्यार्थियों को एक ही कक्षा में बैठकर सामान्य शिक्षण कार्य कराया गया जो शासन के निर्देशों का खुला उल्लंघन है कक्षा ग्यारहवीं 12वीं के भौतिक रसायन एवं जीव विज्ञान के शिक्षकों से प्रायोगिक कार्य की जानकारी लेने पर अभिलेख मात्र रसायन विज्ञान की शिक्षक उपलब्ध करा सके शेष के पास किसी प्रकार का अभिलेख संधारित ही नहीं पाया गया।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive