डा गौर विवि: भूविज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रो. ए. के. सिंह को राष्ट्रीय सम्मान

डा गौर विवि: भूविज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रो. ए. के. सिंह को राष्ट्रीय सम्मान


तीनबत्ती न्यूज: 01 सितंबर, 2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर के एप्लाइड जियोलॉजी विभाग (Department of Applied Geology ) के विभागाध्यक्ष (Head) प्रो. ए. के. सिंह, को जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया, बैंगलोर ने “एस. एम. नक़वी गोल्ड मेडल – 2025” से सम्मानित करने के लिए चयनित किया है। यह सम्मान उन्हें आग्नेय शैलविज्ञान और भू-रसायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रत्येक दो वर्ष में केवल एक वैज्ञानिक/शैक्षणिक को प्रदान किया जाता है, आगामी 7 अक्टूबर 2025 को नैनीताल स्थित कुमाऊँ विश्वविद्यालय में आयोजित जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के समारोह में प्रदान किया जाएगा।

 यह जानकारी जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव एन. राजेन्द्रन ने दी। इस अवसर पर “हिमालय का भू-गतिकीय विकास” विषय पर 6 से 10 अक्टूबर 2025 तक एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, विभाग के सहकर्मियों, तथा छात्र-छात्राओं आदि ने प्रो. सिंह की इस उपलब्धि पर अपार हर्ष और गर्व व्यक्त किया है। यह आने वाली पीढ़ियों के भूविज्ञानियों को प्रेरित करेगा।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें